#यूटिलिटी

June 23, 2024

हिमाचल में आज होगी बारिश: 6 दिन तक खराब रहेगा मौसम- जानें डिटेल

शेयर करें:

शिमला। हिमाचल प्रदेश में मानसून की एंट्री का इंतज़ार कर रहे लोगों के लिए अच्छी खबर है। इसी महीने की 28 तारिख को हिमाचल में मानसून दस्तक देगा मगर उसके पहले से ही प्रदेश में बारिश का दौर शुरू हो जाएगा। मौसम विभाग के द्वारा बताया गया है कि आज रविवार को भी प्रदेश के कई इलाकों में बारिश दर्ज की जाएगी।

26 से ही शुरू हो जाएगी बारिश

शिमला स्थित मौसम विज्ञान केंद्र की तरफ से जारी की गई ताजा अपडेट के अनुसार प्रदेश में 26 जून से ही बारिश का दौर शुरू हो जाएगा। इसके बाद 27 और 28 जून को भारी बारिश होने की संभावना है। इसी 28 तारिख को मानसून भी दस्तक देगा, जिसके बाद प्रदेश वासियों को गर्मी से राहत मिल जाएगी।

यह भी पढ़ें: हिमाचल: खड्ड में डूब गया 20 साल का युवक, दोस्त के साथ गया था घूमने

मौसम विभाग की मानें 23 से लेकर 25 जून तक सूबे के अधिक उंचाई वाले इलाकों को छोड़कर बाकी के हिमाचल में मौसम साफ बना रहेगा। हालांकि, 26 जून से दोबारा प्रदेश भर में प्री-मानसून की बारिश का दौर शुरू हो जाएगा।

आज के बाद दो दिन साफ़ रहेगा मौसम

मौसम विभाग की तरफ से बताया गया कि आज रविवार को कई जगहों पर बारिश होने के बाद 24 और 25 जून को प्रदेश के मैदानी इलाकों में मौसम साफ़ बना रहेगा, जिस कारण से गर्मी में भी इजाफा दर्ज किए जाने की संभावना है। गौर रहे कि प्रदेश में बारिश नहीं होने के कारण उमस और अधिकतम तापमान में इजाफा दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़ें: हिमाचल: ट्रैक्टर से मार दी बाइक, मां-बाप को रोता छोड़ गया 28 साल का बेटा

मानसून के लिए करें थोड़ा सा इंतज़ार

मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि हमारे राज्य में अभी मानसून की बारिश वाला मौसम शुरू नहीं हुआ है। अभी तक पूर्वी इलाकों में ही मानसूनी बारिश हुई है। हमें बारिश के लिए थोड़ा और इंतजार करना होगा।

पेज पर वापस जाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख