शिमला। हिमाचल प्रदेश की सियासत पर जमी धुंध छंटने के बाद अब सूबे में मौसम ने भी करवट बदल ली है। मौसम विभाग द्वारा जारी किए गए पूर्वानुमान के बीच प्रदेश के कुल्लू जिले में आज दोपहर से ही बारिश का दौर शुरू हो गया। इसी तरह कांगड़ा जिले के तहत आते धर्मशाला में भी बादल छाए हुए हैं।
आज कई इलाकों में होगी बारिश
कल्लू और धर्मशाला में हुए मौसम के बदलाव के कारण जहां स्थानीय तापमान में गिरावट दर्ज की गई है वहीं बारिश की फुहार ने लोगों को गर्मी से राहत भी दिलाई है। इसी तरह राजधानी शिमला में भी धूप खिली है और आसमान में हल्के बादल भी नजर आ रहे हैं।
यह भी पढ़ें: बस अड्डे पर अचेत पड़े मिले दो युवक- एक की थम चुकी थीं सांसें
आपको बता दें कि शिमला स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के द्वारा आज हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों में बारिश होने का पूर्वानुमान जारी किया गया था।
जानें कबतक खराब रहने वाला है मौसम
मौसम विभाग की मानें तो अगले तीन दिनों तक प्रदेश के कई इलाकों में अंधड़ चलने की भी संभावना वह देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के हिसाब से प्रदेश में आगामी 8 जून तक कई जगहों पर बारिश दर्ज की जा सकती है। हालांकि, इसके बाद 9 जून से पूरे प्रदेश का मौसम साफ हो जाएगा।
यह भी पढ़ें: हार के बाद बोले CM सुक्खू- हिन्दू बहुल राज्य था, इसलिए चारों सीटें जीत गई BJP
ऊना में गर्मी से लोग परेशान
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार मौसम में बदलाव पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के कारण देखने को मिल रहा है। वहीं, दूसरी तरफ प्रदेश के ऊना जैसे निचले इलाकों में गर्मी का भारी प्रकोप देखने को मिल रहा है। ऊना जिले के कई इलाकों में तापमान 40 डिग्री से पर जा पहुंचा है जिसके कारण लोग दोपहर के वक्त शहर में आने जाने से परहेज कर रहे हैं।