शिमला। हिमाचल प्रदेश में बारिश का दौर जारी है। राज्य के कुछ हिस्सों में आज भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के लिए प्रदेश के 5 जिलों में फ्लेश फ्लड का अलर्ट जारी किया है। साथ ही अंधड़ चलने का येलो अलर्ट जारी किया है।
5 जिलों में फ्लेश फल्ड का अलर्ट
मौसम विभाग ने शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी और बिलासपुर के निचले इलाकों में भारी बारिश के बाद बाढ़ जैसे हालात बनने की चेतावनी जारी की है। जबकि, अन्य जिलों में मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में अवैध शराब के लिए बना नया कानून, पकड़े गए तो मिलेगी ये सजा
आपको बता दें कि आज सुबह कई जगहों पर बारिश हुई है। जबकि, कुछ इलाकों में बादल छाए हुए हैं और हल्की धूप निकली हुई है। कुछ इलाकों में सिर्फ बूंदाबांदी हुई है। मगर बारिश के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की गई है और लोगो ने गर्मी से राहत की सांस ली है।
कब कमजोर पड़ेगा मानसून?
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार, रविवार से मानसून कमजोर पड़ेगा और सूबे के ज्यादातर हिस्सों में धूप खिलेगी। जिससे तापमान में भी हल्का उछाल आएगा। राज्य के कुछ स्थानों पर 12 सितंबर तक हल्की बारिश जारी रहने का पूर्वानुमान है।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया कि अगले हफ्ते प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान है। हालांकि, कुछ क्षेत्रों में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है।
अलर्ट रहने की दी सलाह
मौसम विभाग ने प्रदेश के लोगाों को अलर्ट रहने की सलाह दी है। विभाग ने लोगों से भूस्खलन वाले क्षेत्रों में ना जाने के साथ-साथ नदी नालों की तरफ ना जाने की अपील की है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल- पोलियो के शिकार होने के बाद भी नहीं छोड़ा जज़्बा, अब मिला बड़ा सम्मान
करोड़ों रुपए का हुआ नुकसान
हिमाचल में इस मानसून सीजन में यानी दो माह में बादल फटने और भारी बारिश के चलते 1265 करोड़ की चल और अचल संपति को नुकसान हुआ है। इस दौरान 175 घर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हुए हैं। जबकि 478 घरों को आंशिक नुकसान हुआ है। 58 दुकानें और 462 पशुशालाएं पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हुई हैं।
जनजीवन हुआ अस्त-व्यस्त
आपको बता दें कि प्रदेश के कई क्षेत्रों में कल भी भारी बारिश हुई है। बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। कई इलाकों में बिजली बंद है और सड़कों पर पानी जमा हो गया है। जिस कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। भारी बारिश के कारण कई जगहों पर भूस्खलन का खतरा भी बना हुआ है।