#यूटिलिटी

July 24, 2024

हिमाचल में भारी बारिश का अलर्ट, तीन जिलों में आ सकता है फ्लैश फल्ड

शेयर करें:

शिमला। हिमाचल प्रदेश में जून के महीने में मानसून ने दस्तक दी थी, लेकिन इस बार प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में उम्मीद के अनुसार बारिश नहीं हुई। मगर अब मानसून फिर सक्रिय हो रहा है। जिस कारण मौसम विभाग शिमला ने प्रदेश के तीन जिलों के लिए फ्लैश फ्लड का येलो अलर्ट जारी किया है। साथ ही सूबे के कई हिस्सों में भारी बारिश होने की संभावना भी जताई गई है।

इन 3 जिलों में फ्लड की चेतावनी जारी

जानकारी के अनुसार, मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने प्रदेश के जिला कांगडा, मंडी और चंबा में फ्लैश फ्लड की चेतावनी जारी की है। यह भी पढ़ें: हिमाचल पुलिस की VVIP व्यवस्था! पेशी पर गए कैदी को ताजमहल घुमाने ले गए, वीडियो वायरल इसके साथ ही सिरमौर में भारी वर्षा का येलो अलर्ट जारी किया है और शिमला, सोलन, ऊना और कुल्लू जिला में भारी बारिश होने का अनुमान जताया है।

प्रशासन जुटा आपदा से निपटने की तैयारी में

प्रदेश के जिला कांगडा, मंडी व चंबा जिला में 24 और 26 जुलाई को फ्लैश फ्लड की संभावना जताकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। फ्लैश फ्लड की चेतावनी मिलते ही इन जिलों में प्रशासन सजगता से कार्य कर रहा है और आपदा की स्थिति से निपटने के लिए व्यवस्था में जुटा हुआ है।

7 दिनों तक रहेगा मानसून सक्रिय

मौसम विभाग के अनुसार आगामी 7 दिनों तक मानसून काफी सक्रिय रहेगा। इसी के चलते लाहुल-स्पीती को छोड़कर प्रदेश के अन्य जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है। यह भी पढ़ें: सुक्खू सरकार को कानूनगो-पटवारी का अल्टीमेटम, फैसला ना बदला तो दफ्तरों पर लगा देंगे ताले फिलहाल पिछले कुछ दिनों से तापमान में बढ़त देखने को मिली थी। लेकिन आगामी दिनों में मानसून मेहरबान रहने वाला है।

इस साल 50 फीसदी से कम हुई बारिश

इस बार 50 फीसदी से भी कम बारिश होने के कारण प्रदेश के कई हिस्सों में सूखे जैसे हालत भी उत्पन्न हो गए थे। जिसकी वजह से कई क्षेत्रों में फसलें खराब हो गई हैं। किसान और बागबान इस बार हुई कम बारिश के कारण काफी परेशान हैं। हालांकि आगामी कुछ दिन काफी अच्छी बारिश होने का अनुमान है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख