शिमला। हिमाचल प्रदेश में आज से कहर बरपाती भीषण गर्मी से राहत मिल सकती है। मौसम विभाग शिमला के अनुसार आज से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है। इसकी सक्रियता से पहाड़ों पर 5 दिन बारिश के आसार बताए गए हैं। जिसके चलते मौसम विभाग ने आगामी चार दिनों के लिए कुछ स्थानों पर आंधी-तूफान का भी अलर्ट जारी किया है।
इन इलाकों में हीटवेव का अलर्ट
प्रदेश के ऊंचे व मध्यम उंचाई वाले कुछ क्षेत्रों में आज भी बारिश होने के आसार हैं। लेकिन मैदानी इलाकों में आज भी हीटवेव चलने के आसार जताए गए हैं। ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, सोलन और सिरमौर जिला के निचले इलाकों में हीटवेव का येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें: तीनों निर्दलीय विधायकों का इस्तीफ़ा मंजूर- होंगे उपचुनाव
पारा पहुंचा 43 डिग्री के पार
प्रदेश के मैदानी इलाके गर्मी से बेहाल हैं। लगभग 15 से 20 दिनों से गर्मी ने लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल कर दिया है। बीते दिनों हमीरपुर के नेरी में सर्वाधिक तापमान 43.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था।
सामान्य से 5 डिग्री अधिक तापमान
प्रदेश के शहरों में तापमान सामान्य से 5 डिग्री अधिक ही चल रहा है। शिमला का सामान्य से 2.3 डिग्री आदिद दज किया गया है। वहीं, वहीं ऊना में 43.6 डिग्री, बिलासपुर में 40.4 डिग्री, हमीरपुर में 39.8 डिग्री, चंबा 38.8 डिग्री, बरठी में 38.7 डिग्री, नाहन में 37.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। सुंदनरगर, ऊना, नाहन, सोलन, और हमीरपुर में भी पारा 2 डिग्री से 4.9 डिग्री अधिक दर्ज किया गया।
यह भी पढ़ें: कौन जीत रहा हिमाचाल का उपचुनाव: सर्वे आया सामने- सरकार पर है खतरा!
4 जून तक सिरमौर में बंद रहेंगे स्कूल
भीषण गर्मी व हीटवेव के चलते सिरमौर जिला प्रशासन ने 3 व 4 जून को सभी ग्रीष्मकालीन स्कूलों और आंगनबाड़ी केन्द्रों को बंद रखने के आदेश जारी किए हैं। सिरमौर जिला के DC व जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष सुमित खिमटा ने अपने जारी आदेश में कहा कि स्कूली बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए एहतियात के रूप में उपनिदेशक, उच्च तथा प्रारंभिक शिक्षा व मुख्य चिकित्सा अधिकारी सिरमौर की अनुशंसा पर स्कूलों को बंद करने का निर्णय लिया गया है।