शिमला। हिमाचल प्रदेश में अब मानसून कमजोर पड़ने लगा है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले 48 घंटे तक प्रदेशभर में मौसम साफ रहेगा। आगामी दो दिनों तक सूबे में बारिश के आसार नहीं हैं। हालांकि, 25 अगस्त को इलाकों में भारी बारिश हो सकती है।
फिर शुरू होगा बारिश का दौर
मौसम विभाग के अनुसार, 25 अगस्त से प्रदेशभर में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है। जिसके कारण प्रदेश के 6 जिलों के कुछेक क्षेत्रों में भारी बारिश हो सकती है। इन जिलों में बिलासपुर, कांगड़ा, सोलन, शिमला, मंडी और सिरमौर शामिल है।
यह भी पढ़ें: पब्बर नदी में गिरी कार, पति-पत्नी की गई जा.न, डेढ़ साल की बच्ची लापता
आपको बता दें कि आज सुबह से राजधानी शिमला, धर्मशाला समेत कई इलाकों में सुबह से मौसम सुहावना बना हुआ है। सूबे के ज्यादातर हिस्सों में बादल छाए हुए हैं और ठंडी हवाएं चल रही हैं। मौसम विभाग के अनुसार, 25 से 27 अगस्त तक गरज-चमक और तूफान के साथ भारी बारिश हो सकती है।
3 जिलों में येलो अलर्ट जारी
25 अगस्त के लिए प्रदेश के 3 जिलों सोलन, शिमला और सिरमौर में येलो अलर्ट भी जारी किया है। जबकि, प्रदेश के बाकी जिलों में 28 अगस्त तक बारिश के आसार नहीं हैं।
इन दिनों होगी ज्यादा बारिश
मौसम विभाग के अनुसार, अब तक मानसून में सामान्य से कम बारिश हुई है। आगामी 25 अगस्त से लेकर 28 अगस्त तक बारिश में बढ़ोतरी दर्ज की जा सकती है।
यह भी पढ़ें: 8 महीने के बच्चे को रोता छोड़ प्रेमी संग फरार हुई पत्नी, दर-दर भटक रहा पति
बारिश से हुआ करोड़ों का नुकसान
आपको बता दें कि प्रदेश में अब तक हुई बारिश से 119.54 करोड़ रुपए की सरकारी और निजी संपत्ति तबाह हो गई है। इस सीजन में कुल 134 घर पूरी तरह से जमींदोज हुए हैं और 382 घरों को आंशिक नुकसान हुआ है। इसके अलावा 55 दुकानें, 3 लेबर शेड और 399 गौशालाएं भी तबाह हुई हैं।
कई सड़कों पर आवाजाही ठप
वहीं, पिछले हफ्ते हुई मूसलाधार बारिश के कारण प्रदेशभर में 55 सड़कों पर वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से ठप है। हालांकि, सड़कों को बहाल करने का काम तेजी से चला हुआ है। लोक निर्माण विभाग का दावा है कि आगामी 25 अगस्त तक सभी सड़कों को बहाल कर दिया जाएगा।
लोगों से एतिहात बरतने की अपील
हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के कारण नदी-नाले लगातार उफान पर हैं। कई क्षेत्र में सड़कें जलमग्न हो गई हैं। पहाड़ों से लगातार लैंडस्लाइड हो रहा है। इसके चलते पुलिस ने लोगों से रात में यात्रा करने से बचने की अपील की है। साथ ही यात्रा करते हुए सावधानी बरतने की भी अपील की है।