शिमला। आर्थिक संकट से जूझ रही सुक्खू सरकार ने 8 अगस्त को हुई कैबिनेट मीटिंग में बड़ा फैसला लिया था कि ग्रामीण इलाकों में पीने के पानी के कनेक्शन पर भी अब पैसे देने होंगे। ऐसे में इस फैसले को लागू करने के लिए जल शक्ति विभाग द्वारा आंकड़े जुटाए जा रहें है।
20 लाख उपभोक्ताओं के आएंगे बिल
जल शक्ति विभाग ने पाया है कि प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में पानी के लगभग 20 लाख कनेक्शन लगे हैं। एक कनेक्शन का 100 रूपए बिल आएगा। हालांकि यह भी चर्चा है कि जितने पानी की इस्तेमाली होगी उतना बिला आएगा। जिसके लिए मीटर भी लगाए जाने हैं।
इनको चुकाना होगा डबल पैसा
जल शक्ति विभाग की रिपोर्ट में सामने आया है कि 50 प्रतिशत ऐसे उपभोक्ता बताए हैं, जिनके पास पानी के 2-2 कनेक्शन है। ऐसे में इन कनेक्शन पर उपभोक्ता को डबल बिल चुकाना होगा।
जितना पानी खर्च उतना बिल
ग्रामीण क्षेत्रों में कुछ शर्तों के साथ अब मुफ्त पानी हर उपभोक्ता को नहीं आएगा। ग्रामीण क्षेत्रों में चल रहे होटलों और होमस्टे में अब प्रति लीटर के हिसाब से पानी का बिल वसूला जाना है। जिसकी तैयारी में विभाग जुट गया है। प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में 60 फीसदी होटल संचालित किए जा रहे हैं।
इनके लिए फ्री रहेगा पानी
प्रदेश सरकार ने गरीब परिवारों सहित विधवाओं, एकल नारी व दिव्यांगों को फ्री पानी की सुविधा जारी रखने का फैसला किया है। लेकिन साधन संपन्न परिवारों को पानी का बिला चुकाना ही होगा।