ऊना। हिमाचल में भीषण गर्मी पड़ ही है। मैदानों के साथ साथ पहाड़ी क्षेत्र भी गर्मी की चपेट में आ चुके हैं। मौसम विभाग ने हीट वेव का येलो अलर्ट जारी कर दिया है। ऐसे में हिमाचल के ऊना जिला में प्रशासन ने सभी स्कूलों में छोटे बच्चों को दो दिन की छुट्टी की घोषणा कर दी है। प्रशासन के आदेशों के अनुसार 27 और 28 मई को जिला के सभी सरकारी और निजी प्री प्राइमरी और प्राइमरी स्कूलों में छुट्टी रहेगी।
स्कूलों में छोटे बच्चो को दो दिन की छुट्टी
यह आदेश जिला दंडाधिकारी जतिन लाल ने जारी किए हैं। उन्होंने बताया कि ऊना जिला में इस समय भीषण गर्मी पड़ रही है। जिसका छोटे बच्चों पर बुरा असर पड़ेगा। जिसके चलते ही जिला के सभी निजी और सरकारी प्री प्राइमरी और प्राइमरी स्कूलों में दो दिन 27 और 28 मई को छुट्टी की घोषणा की गई है।
यह भी पढ़ें: नदी में डूबा 22 वर्षीय नितेश, दो दोस्तों के साथ गया था नहाने
दो दिन हीट वेव का अलर्ट
बता दें कि हिमाचल में मौसम विभाग ने अगले दो दिन हीट वेव का येलो अलर्ट जारी किया है। आज यानी शनिवार को भी प्रदेश भर में प्रचंड गर्मी रही। कई जिलों में गर्म लू चलने से लोगों की मुश्किलें बढ़ गईं।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: बाइक सवार ने 4 कॉलेज छात्राओं को उड़ाया, पेपर देकर लौट रही थी
ऊना जिला भी इस लू से बच नहीं पाया है। यहां का तापमान 42 डिग्री के पार हो जा रहा है। बच्चों ही नहीं बल्कि बड़े बुजुर्गों की भी इस गर्मी में हालत खराब हो रही है।
तीन दिन पड़ेगी भीषण गर्मी
प्रदेश में मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए ही ऊना जिला प्रशासन ने बच्चों को दो दिन की छुट्टी का ऐलान कर दिया है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल के 10 जिलों में कल हीट-वेव का येलो अलर्ट, जानें कब मिलेगी राहत
जतिन लाल ने कहा कि जिले में हीट वेव के भयंकर प्रकोप से छोटे स्कूली बच्चों की स्वास्थ्य रक्षा के लिए एहतियातन जिले के सभी सरकारी और निजी प्राइमरी और प्री.प्राइमरी स्कूलों को 27 और 28 मई को बंद रखने का फैसला लिया गया है।
29 से बदल सकता है मौसम
बता दें कि हिमाचल में मौसम विभाग ने अगले तीन दिन भीषण गर्मी का अलर्ट जारी किया है। हालांकि 29 मई से हिमाचल में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है। इसके प्रभाव से 30 मई को बारिश के आसार हैं। ऐसे में लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है।