#यूटिलिटी

September 23, 2024

हिमाचल के इन जिलों में बढ़ी पर्यटकों की आमद, जानें क्यों लोग खींचे चले आ रहे हैं?

शेयर करें:

शिमला। हिमाचल प्रदेश में मानसून के सुस्त पड़ते ही सैलानियों की आमद में एकाएक उछाल आने लगा है। दुर्गा पूजा टूरिस्ट सीजन के लिए प्रदेश के कई जिलों में होटल 50 फीसदी एडवांस बुकिंग हो गई है। जिसके चलते पर्यटन कारोबारियों के चेहरे भी खिले हुए हैँ।

इन क्षेत्रों में पर्यटकों की आमद बढ़ी

इस वर्ष, दुर्गा पूजा के दौरान किन्नौर और स्पीति की लोकप्रियता शिमला, मनाली, धर्मशाला और डलहौजी के मुकाबले अधिक देखी जा रही है। पर्यटक सराहन, सांगला, छितकुल, कल्पा, ताबो, काजा और केलांग में अपने ठहरने की व्यवस्था कर रहे हैं। यह भी पढ़ें: हिमाचल में वाहनों पर लगेगा ग्रीन टैक्स, महंगा होगा वाहन पंजीकरण किन्नौर के निचले इलाकों में सेब का मौसम शुरू हो चुका है और बागों में सेब की भरपूर उपस्थिति है, जबकि ऊँचाई पर बर्फ भी जमी हुई है। हर साल इन क्षेत्रों में पर्यटकों की संख्या में वृद्धि हो रही है। होटल व्यवसायी मोहन प्रकाश नेगी ने कहा कि इस समय ट्रैकिंग के लिए भी बड़ी संख्या में पर्यटक आ रहे हैं, लेकिन सड़क की स्थिति खराब होने से कुछ चुनौतियाँ उत्पन्न हो रही हैं।

30 से 50 फीसदी कमरे बुक

दुर्गा पूजा के अवसर पर किन्नौर और लाहौल-स्पीति क्षेत्र में सैलानियों की बढ़ती दिलचस्पी ने इन स्थलों को खास बना दिया है। 5 अक्टूबर के बाद से, इन क्षेत्रों के बजट होटलों में 50 प्रतिशत से अधिक कमरे पहले से ही बुक हो चुके हैं, जबकि अन्य होटलों में भी 30 प्रतिशत से अधिक बुकिंग की जा चुकी है। यह भी पढ़ें: हिमाचल में सरकारी नौकरी: इस विभाग में होगी कई पदों पर भर्ती; जानें डिटेल शहरी जीवन की भागदौड़ से दूर, यहां की शुद्ध और ताजा हवा पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित कर रही है। किन्नौर के बर्फ से ढके पहाड़ और फलदार बाग सैलानियों का मन मोह रहे हैं।

इन जिलों की ओर पर्यटको का रूझान बढ़ा

कुल मिलाकर, किन्नौर और लाहौल-स्पीति हिमाचल के अन्य पर्यटन स्थलों की तुलना में तेजी से लोकप्रिय हो रहे हैं। मनु सूद, महासचिव, ट्रैवल एजेंट्स एसोसिएशन ने बताया कि इन क्षेत्रों के बजट होटलों में 50 प्रतिशत से अधिक कमरे पहले से बुक हैं। यह भी पढ़ें : हिमाचल का ये एक जिला है सबसे सेफ: शिमला-मंडी का नाम खराब- जानें डिटेल इस बीच, शिमला में भी बंगाली सैलानियों की संख्या में इजाफा हो रहा है। दुर्गा पूजा की छुट्टियों से पहले, बंगाल के व्यापारी परिवारों के साथ शिमला पहुंच रहे हैं। इन दिनों शिमला के कालीबाड़ी मंदिर में बंगाली पर्यटकों की भीड़ देखने को मिल रही है, जो पूजा अर्चना करने आते हैं।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख