शिमला। हिमाचल प्रदेश में सरकारी कर्मचारियों और पेंशनरों को पिछले माह यानी सितंबर में समय पर वेतन और पेंशन नहीं मिला था। जिसको लेकर जमकर बवाल हुआ था। कर्मचारी और पेंशनर जहां सड़कों पर उतर आए थे। वहीं विपक्ष ने भी मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की सरकार पर जमकर निशाना साधा था। पिछले माह सरकार की हुई फजीहत को देखते हुए सीएम सुक्खू ने इस बार कर्मचारियों के वेतन के पैसों का प्रबंध पहले ही कर लिया है।
एरियर को लेकर सामने आई बड़ी खबर
सुक्खू सरकार के प्रवक्ता ने बताया था कि सरकार कर्मचारियों को वेतन पहली अक्तूबर को ही दे देगी। हालांकि पेंशनरों को अपनी पेंशन के लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है। राज्य सरकार के प्रवक्ता के अनुसार पेंशनरों को इस बार भी पेंशन पिछले माह की ही तरह 9 तारीख को मिलेगी। इस सब के बीच अब डीए और एरियर को लेकर भी एक बड़ी खबर भी सामने आ रही है।
यह भी पढ़ें : कमरे में अकेला सोया था हर्ष, सुबह दरवाजे खोलते ही मची चीख-पुकार
पेंशनरों को इसी माह मिलेगा एरियर
बताया जा रहा है कि इस बार सुक्खू सरकार पेंशनरों को उनका बकाया एरियर भी देगी। 9 अक्तूबर को पेंशन के साथ ही 75 साल से अधिक उम्र के पेंशनरों को उनके बचे एरियर का 50 फीसदी बकाया दिया जाएगा। वहीं दिवाली से पहले सुक्खू सरकार कर्मचारियों और पेंशनरों को महंगाई भत्ता देने पर भी मंथन कर रही है। उम्मीद जताई जा रही है कि कर्मचारियों और पेंशनरांे को दिवाली पर बड़ा तोहफा मिल सकता है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : फर्जी व्हाट्सऐप ग्रुप और ऐप ने किया शिकार, लगी 20 लाख की चपत
सरकार ने शुरू किया महंगाई भत्ता देने पर मंथन
हिमाचल की सुक्खू सरकार ने दिवाली से पहले कर्मचारियों और पेंशनरों को महंगाई भत्ता देने पर मंथन शुरू कर दिया है। सुक्खू सरकार महंगाई भत्ते की चार फीसदी किस्त देने की तैयारी कर रही है। इसके लिए सुक्खू सरकार ने वित विभाग से भी चर्चा शुरू कर दी है और महंगाई भत्ता देने से सरकारी कोष पर पड़ने वाले बोझ का भी आकलन शुरू हो गया है।
कर्मचारी महासंघ भी महंगाई भत्ता जारी करने की कर रहा मांग
बता दें कि कर्मचारियों और पेंशनरों को अब तक 12 फीसदी महंगाई भत्ता देय है। अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ ;प्रदीप गुटद्ध के अध्यक्ष प्रदीप ठाकुर ने कहा कि भी मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से महंगाई भत्ता जारी करने की मांग उठाई है। वहीं कर्मचारी वर्ग भी सुक्खू सरकार से खासा नाराज चल रहा है। ऐसे में माना जा रहा है कि कर्मचारी वर्ग को खुश करने के लिए सुक्खू सरकार दिवाली पर महंगाई भत्ते का तोहफा इन्हें दे सकती है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : घास काटने पर हुआ विवाद- मां और बेटे ने शख्स पर किए कई वार
विभाग से मिले भत्ता जारी होने के संकेत
बता दें कि हिमाचल की खराब आर्थिक स्थिति के चलते सीएम सुक्खू 15 अगस्त को भी कर्मचारियों के लिए कोई बड़ी घोषणा नहीं कर पाए थे। जबकि कर्मचारी वर्ग को डीए की किस्त मिलने की उम्मीद थी। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। उसके बाद पिछले माह सरकार कर्मचारियों को समय पर वेतन और पेंशन नहंी दे पाई। जिससे कर्मचारी वर्ग लगातार सरकार से हताश हो रहा है। ऐसे में अब सुक्खू सरकार कर्मचारी वर्ग को खुश करने के लिए दिवाली पर उन्हें महंगाई भत्ते की किस्त देने की तैयारी कर रही है। विभाग से भत्ता दिवाली तक जारी होने के संकेत मिले हैं।