शिमला। हिमाचल में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद से ही सीएम सुक्खू ने प्रदेश में तालाबंदी का दौर शुरू कर दिया था। जोकि आज भी चल रहा है। सुक्खू सरकार प्रदेश में छात्रों की कम संख्या वाले स्कूलों को मर्ज करने जा रही है। पहले चरण में 800 वह स्कूल मर्ज किए जाएंगे, जिनमें छात्रों की संख्या दो या उससे भी कम है। यह भी देखा जाएगा कि मर्ज करने वाले स्कूलों से डेढ़ या दो किलोमीटर की दूरी पर अन्य स्कूल हो, ताकि छात्रों को स्कूल जाने के लिए ज्यादा दिक्कत ना उठानी पड़े। इसके लिए सरकार ने प्रक्रिया शुरू कर दी है।
दुर्गम स्थानों पर बच्चों की बढ़ेगी परेशानी
लेकिन यहां सोचने वाली बात यह है कि हिमाचल एक पहाड़ी राज्य है। यहां कई ऐसे दुर्गम इलाके हैं, जहां पहले ही बच्चे एक से दो किलोमीटर का सफर तय कर स्कूल पहुंचते हैं। ऐसे में अगर सरकार ऐसे स्थानों पर भी स्कूलों को मर्ज करती है तो बच्चों को स्कूल पहुंचने में परेशानी आएगी।
यह भी पढ़ें: बेरोजगारों को राहत: हिमाचल में निकली भर्ती, 15 हजार मिलेगा शुरूआती वेतन; जानें डिटेल
क्या कहते हैं शिक्षा मंत्री
शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर का कहना है की हिमाचल प्रदेश में कुल 16 हज़ार शिक्षण संस्थान हैं, जिनमें पर्याप्त स्टाफ नहीं है। इन संस्थानों में पर्याप्त स्टाफ और सुविधाएं देने के लिए सरकार कार्य कर रही है। अपने इसी लक्ष्य पर काम करते हुए सरकार ने 800 स्कूलों को मर्ज करने का फैसला किया है। जो भी स्कूल डेढ़ से दो किलोमीटर की दूरी के बीच एक साथ होंगे उन्हें मर्ज कर दिया जाएगा।
शिक्षकों के रिक्त पदों पर होगी नियुक्ति
बताया गया है कि सरकार में यह फैसला शिक्षा की गुणवत्ता को प्राथमिक रखकर लिया है और इसी आधार पर शिक्षकों के रिक्त पद भरे जाएंगे। जिस भी स्कूल में एक भी शिक्षक नहीं होग वहां सबसे पहले शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी।
2200 पदों पर बैच वाइस होगी भर्ती
शिक्षा को बेहतर बनाने के लिए प्रदेश सरकार जी जान से काम कर रही हैण् प्रदेश में 350 स्कूल बिना शिक्षक के चल रहे हैं और इसके अलावा 3200 स्कूलों में केवल एक ही शिक्षक है।
इतना ही नहीं हिमाचल में 800 स्कूल ऑफ़ एक्सीलेंस भी हैं जहां शिक्षकों की कमी है। इसी डाटा के आधार पर शिक्षा विभाग द्वारा 2200 शिक्षकों की बैच वाइस भर्ती की जा रही है।
प्री प्राइमरी के शिक्षक पद पर भी जल्द होगी नियुक्ति
शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने यह भी कहा है कि सरकार की इच्छा प्री प्राइमरी स्कूलों को भी शुरू करना है जिस पर अभी कार्य चल रहा है। जल्द ही शिक्षा विभाग प्री प्राइमरी स्कूलों के लिए भी एनटीटी टीचरों की भर्ती निकालेगा।