#यूटिलिटी

November 25, 2024

हिमाचल: अगले महीने कर्मचारियों/पेंशनरों को कब मिलेगा वेतन-पेंशन; जानें

शेयर करें:

शिमला। हिमाचल प्रदेश के लाखों कर्मचारियों और पेंशनरों के दिमाग में एक ही सवाल घूम रहा है कि इस बार वेतन और पेंशन कितनी तारीख को मिलेगी। वेतन और पेंशन पाने वाले कर्मचारियों और पेंशनरों के लिए इस बार राहत भरी खबर है। नवंबर माह का वेतन और पेंशन इस बार पहली दिसंबर की बजाय दो दिसंबर को मिल सकता है। पहली दिसंबर को छुट्टी होने के चलते यह वेतन और पेंशन दो दिसंबर को दिया जा सकता है।

कितना होता है खर्च

दरअसल हिमाचल में करीब 1.80 लाख सरकारी कर्मचारी और 1.70 लाख पेंशनर्स हैं। हर माह कर्मचारियों के वेतन पर 1200 करोड़ और पेंशनरों की पेंशन पर 800 करोड़ रुपए खर्च होते हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वित्त विभाग ने सरकारी कोषागार में होने वाले नकदी के प्रवाह की समीक्षा की है। इसके अनुसार इस महीने समय पर वेतन व पेंशन की अदायगी के लिए बजट पर्याप्त है। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि इस बार दो दिसंबर को वेतन और पेंशन मिल सकता है। यह भी पढ़ें : हिमाचल : चिट्टे का मुख्य सप्लायर अरेस्ट, सलाखों के पीछे बैठे साथियों ने बताया ठिकाना

वित्त विभाग ने प्रधान सचिव को भेजी फाइल

वित्त विभाग ने प्रधान सचिव वित्त देवेश कुमार को इसकी फाइल भेजी है। खबर है कि ट्रेजरी एवं अकाउंट्स डिपार्टमेंट ने प्रधान वित्त सचिव को पत्र लिखा है और सैलरी व पेंशन अगले महीने किस तारीख को मिलेगी, की स्थिति साफ करने को कहा है। सरकार की मंजूरी मिलने के बाद ही वेतन और पेंशन खाते में डालने की तारीख तय होगी। यह भी पढ़ें : हिमाचल की जेल में कंबल के लिए भिड़े दो कैदी, एक ही बैरक में रहते थे साथ

सुक्खू सरकार देरी से क्यों देती है वेतन पेंशन

हालांकि यह भी तय नहीं है कि वेतन और पेंशन एक ही दिन में खाते में डाल दिया जाएगा। क्योंकि सुक्खू सरकार का कहना है कि वेतन और पेंशन खाते में 10 तारीख को डालने से सरकार को 36 करोड़ रुपए की वचत होती है। अब इस बार भी सुक्खू सरकार 36 करोड़ रुपए बचाने के लिए वेतन और पेंशन 10 तारीख को देती है या फिर पहले दे देती है यह देखने वाली बात होगी। यह भी पढ़ें : हिमाचल कांग्रेस की गुटबाजी को खत्म करने की तैयारी- आज होने जा रही अहम बैठक

सितंबर में देरी से दिया था वेतन पेंशन

सितंबर महीने में सरकार समय पर वेतन का भुगतान नहीं कर पाई थी। वेतन व पेंशन में देरी एक बड़ा मुद्दा बना था। सरकार ने कहा था कि वह हर महीने 5 तारीख को वेतन व 10 तारीख को पेंशन की अदायगी करेगी। यह भी पढ़ें : हिमाचल: 300 फीट गहरी खाई में गिरी बोलेरो, परिवार ने खो दिया जवान बेटा

अक्तूबर में दो बार दिया था वेतन पेंशन

हालांकि 28 अक्टूबर को नंवबर की सैलरी पेंशन जारी की गई थी।यानी एक ही महीने में सुक्खू सरकार ने दो माह की सैलरी और पेंशन खाते में डाली थी। इसके साथ ही दिवाली की सौगात देते हुए सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार ने सरकारी कर्मचारियों को 4 फीसदी महंगाई भत्ता जारी करने के भी आदेश किए थे। वर्तमान में कर्मचारियों को 42 प्रतिशत डीए का लाभ मिल रहा है। नई दरें जनवरी 2023 से लागू हुई है ऐसे में जनवरी 2023 से सितंबर 2024 तक एरियर के भुगतान के लिए अलग से आदेश जारी किए जाएंगे। यह भी पढ़ें : प्रतिभा सिंह की EVM पर हाईकमान, CM सुक्खू से अलग राय​,​ बोली-हमारे चाहने से नहीं होगा

500 करोड़ की बची है लोन लिमिट

अगले महीने सरकार को एक बार फिर से 500 करोड़ रुपए का लोन लेना होगा। क्योंकि दिसंबर तक की ही लिमिट बची है। नवंबर महीने की शुरूआत में सरकार 500 करोड़ का कर्ज ले चुकी है। चुंकी हिमाचल सरकार ने दीपावली के कारण अक्टूबर के महीने में दो बार वेतन दिया हैए क्योंकि त्योहारी सीजन के कारण 28 तारीख को वेतन और पेंशन देने का फैसला लिया गया था।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख