#यूटिलिटी

September 28, 2024

हिमाचल: सरकारी स्कूलों में रिजल्ट के आधार पर तय होगा शिक्षकों का इंक्रीमेंट, जानें डिटेल

शेयर करें:

शिमला। हिमाचल के सरकारी स्कूलों में शिक्षा के गिरते स्तर को सुधारने के लिए शिक्षा विभाग ने बड़ा फैसला लिया है। स्कूलों में तैनात शिक्षकों को हर साल लगने वाला इंक्रीमेंट अब उनके रिजल्ट पर निर्भर करेगा। सिर्फ 100 फीसदी रिजल्ट देने वाले शिक्षकों का ही पूरा इंक्रीमेंट लगेगा। अन्य का इंक्रीमेंट उनके द्वारा दिए गए रिजल्ट के हिसाब से तय होगा। ऐसे में अब हिमाचल के सरकारी स्कूलों में तैनात शिक्षकों को अपना इंक्रीमेंट पाने के लिए अपने स्कूलों में अच्छा रिजल्ट देना होगा।

किन शिक्षकों का नहीं लगेगा इंक्रीमेंट

स्कूलों में कितना रिजल्ट देने पर कितना इंक्रीमेंट लगेगा, इसको लेकर शिक्षा विभाग ने एक प्रस्ताव तैयार कर लिया है। इसके अनुसार स्कूलों में जीरो से लेकर 20 और 30 फीसदी ही रिजल्ट ठीक देने वाले शिक्षकों को अपने इंक्रीमेंट से हाथ धोना पड़ सकता है। यानी उन्हें सालाना लगने वाला इंक्रीमेंट नहीं मिलेगा। यह इंक्रीमेंट बोर्ड और नॉन बोर्ड परीक्षाओं के रिजल्ट पर आधारित होगा। यह भी पढ़ें: हिमाचल: 2 मंत्रियों को हाईकमान की फटकार- कांग्रेस को राजनीतिक क्षति का डर

शिक्षकों का दिया रिजल्ट उनकी इंक्रीमेंट करेगा तय

अब सरकारी स्कूलों में अच्छा रिजल्ट देने वाले शिक्षकों का ही इंक्रीमेंट लगेगा। बताया जा रहा है कि अगर शिक्षकों के रिजल्ट लगातार खराब आते हैं तो उन्हें अपने इंक्रीमेंट से हाथ धोना पड़ सकता है। स्कूलों मंे 90 से 80, 80 से 70, 70 से 60, 60 से 50 फीसदी रिजल्ट देने वालों का भी विभाग ने इंक्रीमेंट तय किया है। यानी उन्हें भी पूरा इंक्रीमेंट नहीं मिलेगा। यह भी पढ़ें: HPU के हॉस्टल की 5वीं मंजिल से गिरा छात्र, लॉ की कर रहा था पढ़ाई

शिक्षा विभाग ने तैयार किया प्रस्ताव

शिक्षा विभाग ने इसको लेकर एक प्रस्ताव तैयार कर लिया है और उसे मंजूरी के लिए सुक्खू सरकार को भेज दिया है। मंजूरी मिलते ही इस प्रस्ताव को सख्ती से लागू किया जाएगा। विभाग द्वारा बनाए गए प्रस्ताव में 100 फीसदी से लेकर 50 फीसदी तक रिजल्ट देने पर शिक्षक को कितनी इंक्रीमैंट लगानी है, इसे श्रेणीबद्ध किया है। स्कूलों में 100 फीसदी रिजल्ट देने वालों का ही 100 फीसदी इंक्रीमेंट लगेगा। यह भी पढ़ें: हिमाचल : चढ़ाई पर चालक से नहीं लगा गियर, खड्ड में गिरा ईंटों से भरा ट्रक

हर परीक्षा के बाद होगा आकलन

शिक्षा विभाग शिक्षकों के इंक्रीमेंट लगाने से पहले उनके रिजल्ट का आकलन करेगा। शिक्षा विभाग शिक्षकों की परफॉर्मेंस का आकलन हर परीक्षा के बाद करेगा। पहली से आठवीं कक्षा की एसए और एफए की असैसमैंट के बाद शिक्षकों के कक्षावार रिजल्ट देखे जाएंगे। जिसकी बाद इसकी रिपोर्ट बनेगी। ऐसे ही 9वीं और 12वीं कक्षा तक के शिक्षकों का भी बोर्ड और नॉन.बोर्ड परीक्षाओं के रिजल्ट का आकलन करने के बाद ही उनकी इंक्रीमेंट तय की जाया करेगी। यह भी पढ़ें : हिमाचल: कर्मचारियों को पहली अक्तूबर को मिलेगा वेतन, पेंशन के लिए करना होगा इंतजार

20 से 25 शिक्षकों की रोकी है इंक्रीमेंट

बता दंे कि सुक्खू सरकार ने प्रदेश में शिक्षा के स्तर को सुदृढ करने के लिए कई बड़े फैसले लिए हैं। सुक्खू सरकार ने कम छात्रों वाले सैंकड़ों स्कूलों को जहां बंद कर दिया है। वहीं सरकार के आदेश पर शिक्षा विभाग ने स्कूलों में खराब रिजल्ट देने वाले 100 से अधिक शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया था। बता दें कि इस दौरान विभाग ने बोर्ड के खराब रिजल्ट देने पर 20 से 25 शिक्षकों की इंक्रीमेंट रोकी भी है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख