शिमला। हिमाचल की सत्ता संभालने के बाद से व्यवस्था परिवर्तन का नारा देने वाली सुक्खू सरकार ने हिमाचल की जनता को एक और बड़ा झटका दिया है। सुक्खू सरकार ने हिमाचल के घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को मिलने वाली सब्सिडी में कमी कर दी है। यानी अब ज्यादा बिजली की खपत करने वालों को बिजली पर सब्सिडी नहीं मिलेगी। यह नई दरें पहली अक्तूबर से लागू हो जाएंगी।
इन घरेलू उपभोक्ताओं की खत्म बिजली सब्सिड़ी
प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने फैसला लिया है कि हिमाचल में बिजली के घरेलू उपभोक्ता अगर 300 यूनिट से अधिक की बिजली की खपत करते हैं तो उन्हें 1.03 रुपए की सब्सिडी नहीं मिलेगी। यानी अब ऐसे उपभोक्ताओं को प्रति यूनिट 5.22 रुपए की जगह 6.25 रुपए चुकाने होंगे।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में दिन-दिहाड़े पांच लोगों ने युवक को घेरा, कई बार किए वार
इससे पहले घरेलू उपभोक्ताओं को 300 यूनिट से अधिक बिजली की खपत करने पर भी 1.03 रुपए प्रति यूनिट सब्सिडी मिलती थी। वहीं 300 यूनिट से कम बिजली की खपत करने वाले उपभोक्ताओं को स्लैब अनुसार 1.83 रुपए से लेकर 3.53 रुपए प्रति यूनिट की सब्सिडी मिलती रहेगी।
300 यूनिट से ज्यादा बिजली खर्च की तो बढ़ जाएगा बिल
ऐसे में अब हिमाचल में 300 यूनिट से अधिक बिजली की खपत करने वाले उपभोक्ताओं को अपना बिजली बिल जमा करने के लिए अपनी जेब केा और ज्यादा ढीला करना पड़ेगा। जिससे जनता पर महंगाई का बोझ बढ़ेगा। सुक्खू सरकार का यह फैसला कहीं ना कहीं आम जनता के लिए परेशानी का सबक बनने वाला है।
यह भी पढ़ें: सेब मार्केट धड़ाम- 300 से 400 रुपये कम हुआ पेटी का दाम, बागवान हताश
चुनावों में किया था 300 यूनिट फ्री बिजली देने का वादा
बता दें कि हिमाचल में सत्ता में आने से पूर्व कांग्रेस पार्टी ने अपने चुनावी वादे में हिमाचल की जनता को 300 यूनिट फ्री बिजली देने का वादा किया था। लेकिन सत्ता में आने के बाद से सुक्खू सरकार कई तरह के टैक्स और वैट लगाकर जनता पर महंगाई का बोझ डाल रहे हैं। यही नहीं 300 यूनिट फ्री बिजली देने का वादा करने वाली सुक्खू सरकार ने जयराम ठाकुर द्वारा शुरू की गई 125 यूनिट फ्री बिजली में भी संशोधन कर दिया था।
यह भी पढ़ें: चाबी के खेल ने फंसाया- नशे में धुत सूबेदार उठा ले गया किसी और की कार
बड़े उद्योगों की भी खत्म की एक रुपए बिजली सब्सिड़ी
यही नहीं हिमाचल में सुक्खू सरकार ने बड़े उद्योगों को मिलने वाली एक रुपए की बिजली सब्सिडी को भी खत्म कर दिया है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू यह सब प्रदेश के खाली हो चुके आर्थिक खजाने को भरने के लिए कर रहे हैं। लेकिन इससे जहां आम जनता पर बोझ बढ़ रहा है, वहीं महंगी बिजली मिलने से उद्योग पलायन कर सकते हैं। जिससे इन उद्योगों में काम कर रहे लाखों हिमाचली लोग बेरोजगार हो सकते हैं।
यह भी पढ़ें: खजाना भरने के चक्कर में बिजली सब्सिडी बंद: अब पलायन करेंगे उद्योग- बढ़ेगी बेरोजगारी!
बिजली बोर्ड को घाटे से उबारने का प्रयास
दरअसल सीएम सुक्खू ने विधानसभा में कहा था कि हिमाचल में 14 तरह की बिजली सब्सिडी दी जा रही है। जिससे बिजली बोर्ड लगातार घाटे में जा रहा है। बिजली बोर्ड को घाटे से उबारने के लिए कुछ सख्त फैसले लिए जाएंगे। उन्होंने कहा था कि सरकार चरणबद्ध तरीके से बिजली पर दी जा रही कुछ सब्सिडी को खत्म करेगी। इसी बात पर अमल करते हुए अब सुक्खू सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए घरेलू उपभोक्ताओं को 300 यूनिट तक ही सब्सिडी देने का फैसला लिया है।