सोलन। हिमाचल में कांग्रेस विधायक से टकराव के बाद लंबी छुट्टी पर गई सोलन जिला के बद्दी की IPS अधिकारी इल्मा अफरोज आज भी ड्यूटी पर वापस नहीं लौटी है। इल्मा अफरोज ने अपनी छुट्टी को बढ़ा कर 28 नवंबर तक करवा लिया था, लेकिन इल्मा अफरोज आज भी ड्यूटी पर नहीं लौटी। बताया जा रहा है इल्मा अफरोज ने एक बार फिर अपनी छुट्टी को बढ़ा लिया है।
इल्मा अफरोज ने बढ़ाई छुट्टी
बद्दी पुलिस जिला की एसपी इल्मा अफरोज को कल ज्वाइन करना था, लेकिन एक बार फिर इल्मा अफरोज ने अपनी छुट्टी को आगे बढ़ा लिया है। एसपी इल्मा अफरोज ने 5 दिसंबर तक अपनी छुट्टी को आगे बढ़ा लिया है। इल्मा अफरोज को छुट्टी पर गए 22 दिन हो गए हैं। अब उनके वापस आने पर भी संशय बना हुआ है। सूत्रों की मानें तो इल्मा अफरोज अब वापस बद्दी में ज्वाइन नहीं करेंगी और उनका तबादला कहीं और किया सकता है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल में आधी रात को दहक उठी झोपड़ी, खाक हो गया व्यक्ति
रातों रात छुट्टी पर चली गई थी एसपी बद्दी
एसपी इल्मा अफरोज बीते 6 नवंबर को शिमला में सीएम सुक्खू की अध्क्षता में हुई डीसी एसपी की कॉफ्रेंस के लिए शिमला आई थी। शिमला से इल्मा रातोरात बद्दी लौट गई और अपनी मां के साथ अपना सामान समेटकर वापस उत्तर प्रदेश के कुंदरकी गांव लौट गई। वह मूल रूप से फिरोजपुर की रहने वाली है। पहले इल्मा ने 7 से 22 नवंबर तक छुट्टी ली। इसके बाद 28 नवंबर तक छुट्टियां बढ़ाई। फिर 5 दिसंबर तक छुट्टी बढ़ाने को एप्लिकेशन दी।
यह भी पढ़ें : हिमाचल में नकली पति बन महिला को बनाया टारगेट- मांगे पैसे, बैंक पहुंची तो…
इल्मा की छुट्टी पर सुक्खू सरकार को घेर रहा विपक्ष
बता दें कि शासन से टकराव के बाद सुर्खियों में आई एसपी बद्दी के अचानक छुट्टी पर चले जाने से विपक्ष के साथ साथ भाजपा के वरिष्ठ नेता शांता कुमार भी सीएम सुक्खू पर निशाना साध चुके हैं। वहीं प्रदेश में यह सवाल भी बार बार उठने लगे हैं कि आखिरकार क्यों एक ऐसे अधिकारी को लंबी छुट्टी पर भेज दिया गया, जिसने खनन माफिया से लेकर नशा माफिया की कमर तोड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : दो हफ्ते पहले ही गांव आया था राजू, अब झाड़ियों में पड़ी मिली देह
खनन माफिया पर इल्मा ने तोड़ी चुप्पी
खनन माफिया की कमर तोड़ने वाली एसपी बद्दी इल्मा अफरोज सियासी टकराव का सामना कर रही है। इल्मा अफरोज ने लंबी खामोशी के बाद बुधवार को अपनी चुप्पी तोड़ी। लंबी छुट्टी पर चल रही इल्मा ने बुधवार को मुरादाबाद में एक कॉलेज में छात्राओं से हिमाचल के बद्दी जिले के अपने अनुभव सांझा किए। इल्मा ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि मैंने नशे के सौदागरों के खिलाफ अभियान चलाया। युवाओं, बच्चों को नशों से बचाया। जो बड़े.बड़े ड्रग तस्कर थे, उन्हें जेल की सलाखों के पीछे पहुंचाया।
जानें क्या बोली एसपी इल्मा अफरोज
उन्होंने कहा कि बद्दी के आसपास के क्षेत्रों में बड़े स्तर पर खनन माफिया सक्रिय थे, जिन पर उन्होंने सख्त कार्रवाई की। जिससे खनन माफिया पर लगाम लगाई गई। मैंने यह सारा काम बद्दी में पुलिस अधीक्षक रहते हुए किया। हालंाकि इस दौरान उन्हें कई परेशानियों से भी गुजरना पड़ा, लेकिन मैंने हार नहीं मानी और अपने काम को पूरी इमानदारी से किया।
यह भी पढ़ें : सुक्खू सरकार में गजब की जॉब- मंत्रियों की तारीफों के पुल बांधने पर मिलेगी इतनी सैलरी
दून के विधायक से चल रहा था सियासी टकराव
बता दें कि इल्मा अफरोज ने 7 जनवरी 2024 को हिमाचल के बद्दी जिला में एसपी का कार्यभार संभाला था। उन्हांेने यहां अवैध नशे के अलावा खनन माफिया पर बड़े स्तर पर ऑपेरशन शुरू किया और कई माफिया को सलाखों के पीछे पहुंचाय।
यह भी पढ़ें : CM सुक्खू ने प्रियंका गांधी को सौंपा मंत्रियों का रिपोर्ट कार्ड, नए चेहरों पर भी चर्चा
इस दौरान उन्होंने दून से कांग्रेस विधायक राम कुमार चौधरी की पत्नी के स्वामित्व वाली कंपनी के ट्रकों का भी अवैध खनन पर ाान किया था। इल्मा अफरोज की इस कार्रवाई से अगस्त 2024 से उनका कांग्रेस विधायक से टकराव शुरू हो गया था। हालंाकि इल्मा अफरोज ने तमाम सियासी टकराव के बाद भी अपनी कार्रवाई जारी रखी। एसपी इल्मा अफरोज के लंबी छुट्टी पर जाने का कारण भी सियासी टकराव ही माना जा रहा है।