#यूटिलिटी

July 27, 2024

हिमाचल के इन आठ जिलों में भारी बारिश की संभावना- जानें मौसम की अपडेट

शेयर करें:

शिमला। हिमाचल प्रदेश में मानसून ने 2 महीने पहले दस्तक दी थी, लेकिन बारिश सामान्य की तुलना में 25 प्रतिशत कम हुई है। हालांकि पिछले कुछ दिनों से प्रदेश के कई हिस्सों में जमकर बारिश हो रही है। यह देखते हुए मौसम विभाग ने प्रदेश के कुछ जिलों में भारी बारिश होने की संभावना जताई है, इसके लिए 7 जिलों में येलो अलर्ट भी जारी किया गया है।

प्रदेश के 8 जिलों में भारी बारिश की संभावना

जानकारी के अनुसार मौसम विभाग ने जहां सूबे के 8 जिलों में भारी बारिश होने का अनुमान जताया है। साथ ही उनमें से 7 जिलों मंडी, कांगडा, शिमला, सोलन ऊना, सिरमौर, बिलासपुर में येलो अलर्ट भी जारी कर दिया है। यह भी पढ़ें: पहाड़ पर पेड़ काटने गए थे दो लोग, एक पेड़ से गिरा और… इन जिलों के लिए आज और कल का येलो अलर्ट जारी हुआ है। साथ ही IMD ने संभावना जताई है कि अगले 6 दिनों तक प्रदेश में मौसम काफी खराब रहेगा। जिसके चलते कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश हो सकती है।

लोक निर्माण विभाग को हुआ है काफी नुकसान

बता दें कि बीती सिरमौर के रात नाहन शहर और उसके आसपास के क्षेत्रों में काफी तेज बारिश हुई थी। इस वजह से इस क्षेत्र की सडकों को नुकसान हुआ और तकरीबन 25 से ज्यादा सड़कों पर वाहनों की आवाजाही बंद हो गई हैं। यह भी पढ़ें: हिमाचल : पति-पत्नी करते थे चिट्टे की स्मगलिंग, पुलिस ने किए गिरफ्तार वर्तमान में हिमाचल के अलग-अलग इलाकों में करीब 60 सडकों पर वाहनों की आवाजाही बंद है। लोक निर्माण अभी भी इन सड़कों को बहाल करने में जुटा हुआ है।

कांगड़ा और मंडी में हुई सामान्य से अधिक बारिश

बहरहाल पिछले सप्ताह सूबे के दो जिलों में सामान्य से अधिक बारिश देखने को मिली है। जहां 19 से 26 जुलाई के बीच कांगडा में सामान्य से 14%, वहीं मंडी में केवल 1% अधिक बारिश हुई। अन्य 10 जिलों में काफी कम बारिश हुई है, जिनमें से लाहौल स्पीति और किन्नौर सबसे ऊपर के स्थान पर हैं।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख