#यूटिलिटी

January 3, 2025

हिमाचल: पानी सप्लाई घोटाले में बड़ा एक्शन, एक्सईएन-SDO सहित 10 अधिकारी सस्पेंड

शेयर करें:

शिमला। हिमाचल की राजधानी शिमला के ठियोग में पेयजल सप्लाई में हुए करोड़ों के घोटाले में सुक्खू सरकार ने बड़ी कार्रवाई की है। आज शुक्रवार को सरकार ने जल शक्ति विभाग के दो एक्सईएन सहित 10 अधिकारियों को तुरंत प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है। इतना ही नहीं पानी की सप्लाई करने वाले ठेकेदारों भी ब्लैकलिस्ट कर दिया गया है।

दो एक्सईन सहित 10 किए सस्पेंड

यह कार्रवाई जल शक्ति विभाग के एडिशनल चीफ सेक्रेटरी डॉ ओंकार चंद शर्मा ने सुप्रिंटेंडिंग इंजीनियर की प्रारंभिक जांच रिपोर्ट के बाद की है। इसके साथ ही डॉ ओंकार चंद शर्मा ने इस मामले की जांच के लिए विजिलेंस के एडीजीपी को भी पत्र लिखा है। सरकार की इस कार्रवाई के बाद विभाग में हड़कंप मच गया है। यह भी पढ़ें : हिमाचल के वो देवी-देवता- जिनके पास है हजारों-करोड़ों की संपत्ति; रथ में जड़ा है सोना

इन अधिकारियों पर गिरी गाज

सरकार की तरफ से सस्पेंड किए गए अधिकारियों में मत्याना डिवीजन के एक्सईएन अशोक कुमार भोपाल, कसुम्प्टी डिवीजन के एक्सईएन बसंत सिंह, मत्याना एसडीओ परनीत ठाकुर, कोटी एसडीओ राकेश कुमार, वर्तमान में कोटगढ़ में तैनात एसडीओ विवेक शर्मा, ठियोग के जेई मस्त राम बराक्टा, लाफूघाटी के जेई सुरेश कुमार, मत्याना के जेई नीम चंद, रिटायर्ड जेई सुदर्शन और धरेच फागू के जेई सुनील कुमार शामिल हैं। यह भी पढ़ें : CM सुक्खू के मंत्री को राज्यपाल की दो टूक: राजभवन चुनावी वादे पूरे करने के लिए नहीं

राकेश सिंघा ने उठाया था मामला

बता दें कि पूर्व माकपा विधायक राकेश सिंघा ने मुख्य सचिव को जलसंकट के दौरान ठियोग में टैंकरों के माध्यम से पानी की सप्लाई में बड़े घोटाले को लेकर पत्र लिखा था। उन्होंने कहा था कि पानी की सप्लाई में बड़ा घोटाला हुआ है। जिसकी सरकार को जांच करनी चाहिए। यह भी पढ़ें : सीएम सुक्खू ने बुलाई नए साल की पहली कैबिनेट बैठक, जानें किन मुद्दों पर होगी चर्चा सिंघा ने कहा था कि ठियोग में हर साल जल संकट के दौरान पानी की सप्लाई पर 10 से 12 लाख रुपए का खर्च आता था, लेकिन इस बार यह खर्च 1करोड़ 13 लाख पहुंच गया था। उन्होंने कहा था कि दाल में कुछ तो काला है। यह भी पढ़ें : हिमाचल में चुना जाएगा नया BJP अध्यक्ष: 9 नेता कर रहे लॉबिंग, जयराम ठाकुर को बड़ी जिम्मेदारी

सरकार ने 24 घंटे में लिया एक्शन

मामले का खुलासा होने के बाद सरकार ने 24 घंटे के अंदर इस मामले में एक्शन लेते हुए 10 अधिकारियों को संस्पेंड कर दिया है। इससे पूर्व जल शक्ति विभाग का जिम्मा संभाल रहे डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने भी भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त एक्शन लेने की बात कही थी। यह भी पढ़ें : हिमाचल : जेब में चिट्टा लिए घूम रहा था युवक, बीच रास्ते में हुआ गिरफ्तार

बाइक, आल्टो में ढोया पानी

देवरीघाट पंचायत के पूर्व प्रधान संदीप वर्मा ने बताया कि आरटीआई से मिली जानकारी के मुताबिक पानी की सप्लाई के लिए टैंकर की जगह बिल में बाइक, वैगनार, ऑल्टो कार, आई.10, स्कूटी, पिकअप जैसे निजी वाहनों के नंबर दिए गए है। कुछ क्षेत्र ऐसे है जहां सड़क ही नहीं हैं वहां भी वाहन से पानी की सप्लाई दिखाई गई है। पूर्व विधायक राकेश सिंघा का आरोप है कि हॉर्टिकल्चर के एक अधिकारी की बोलेरो गाड़ी का बिल बनाकर भी पेमेंट ली गई है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख