शिमला। हिमाचल में मानसून से पहले ही बारिश ने तबाही मचानी शुरू कर दी है। बीती रात को प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश हुई है। राजधानी शिमला में हुई भारी बारिश ने एक बार फिर शिमलावासियों की पुरानी यादें ताजा कर दीं। बीते साल राजधानी शिमला में एक मंदिर पर पूरा पहाड़ दरक गया था, जिसमें कई लोगों की मौत हो गई थी। बीती रात को भी भारी बारिश से कई जगह पर भूस्खलन हुआ है।
शिमला के मल्याणा में कई वाहन मलबे में दबे
शिमला के मल्याणा में भारी बारिश के बाद कई स्थानों पर भूस्खलन हुए हैं। भूस्खलन से सड़क पर आए मलबे में कई वाहन दब गए हैं। यह गाड़ियां लगभग पूरी तरह से मलबे में दफन हो गई हैं और क्षतिग्रस्त हो गई हैं। जिससे वाहन मालिकों को काफी नुकसान हुआ है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में तबाही लेकर आई बारिश: दर्जन भर सड़कें बंद- पसरा पड़ा है मलबा
तेज बारिश से पहाड़ों से आया मलबा और पत्थर
बताया जा रहा है कि बीती रात को मल्याणा में तेज बारिश हो रही थी। इसी बारिश के चलते कई जगहों पर पहाड़ों से मलबा और बड़े बड़े पत्थर सड़कों पर आ गिरे।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: पति की आंखों के सामने नदी में बह गई पत्नी: फोटोशूट करा रहे थे दोनों
पहाड़ी से गिरे मलबे और पत्थरों की चपेट में चार वाहन आ गए। ऐसी एक अन्य घटना शिमला के चम्याणा में भी हुई है। यहां भी पहाड़ी से आए भारी मलबे में तीन गाड़ियां बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है।
अगले पांच दिन होगी भारी बारिश
राजधानी शिमला में हुई इस घटना के बाद लोग सहम गए हैं। मानसून से पहले ही पहाड़ों के दरकने से लोगों के जहन में पिछले साल मंदिर पर गिरे मलबे की यादें ताजा हो गईं। उस घटना में भी कई लोगों की मौत हो गई थी। बता दें कि मौसम विभाग ने हिमाचल में अगले पांच दिन तक भारी बारिश का आॅरेंज अलर्ट जारी किया है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में छह दिन होगी भारी बारिश, सीजन का पहला ऑरेंज अलर्ट जारी
3 जून तक खराब बना रहेगा मौसम
मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश में 3 जून तक मौसम खराब बना रहेगा। इस दौरान तेज तूफान के साथ बिजली गरजेगी और भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने आज 8 जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। जबकि कल से मौसम प्रदेश भर में मौसम का आॅरेंज अलर्ट जारी किया गया है।