#यूटिलिटी

June 27, 2024

हिमाचल में तबाही लेकर आई बारिश: दर्जन भर सड़कें बंद- पसरा पड़ा है मलबा

शेयर करें:

शिमला। हिमाचल में मानसून की दस्तक देने से पहले ही प्रदेश में बारिश ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है। राजधानी शिमला के उपमंडल चौपाल में हुई भारी बारिश से बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। चौपाल उपमंडल के जंजाल पुर नामक स्थान पर बारिश से पहाड़ी से बहुत सारा मलबा सड़क पर आ पहुंचा है। जिससे सड़क पर वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से बंद हो गई है।

वीडियो - https://www.facebook.com/reel/810922097680511

शिमला के चौपाल उपमंडल में बारिश का कहर

यह घटना देर रात को हुई है। जिसके चलते किसी तरह के जानी नुकसान की सूचना अभी तक सामने नहीं आई है। बताया जा रहा है कि राजधानी शिमला के चौपाल उपमंडल में बीती रात को भारी बारिश हुई है। इस बारिश से सड़कों पर पानी भर गया। वहीं जीवनीपुर और देवलीपुर के पास जंजालपुल नामक स्थान पर भारी मलबा सड़क पर आ गया। यह भी पढ़ें: गर्मी के बीच खड्ड में नहाने गया था अभिनव: उसी में डूबा- 24 साल थी उम्र

सड़क पर आया म्लबा और पत्थर

इतना ही नहीं इस मलबे के साथ भारी मात्रा में पत्थर भी सड़क पर आ गए हैं, जिससे यह सड़क किसी खड्ड की तरह ही लग रही है। गनीमत रही कि रात के समय इस सड़क पर वाहनों की आवाजाही ना के बराबर होती है, जिससे किसी तरह का कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। लेकिन बीती रात को हुई इस बारिश से उपमंडल चौपाल की करीब एक दर्जन से अधिक सड़कें बंद हो गई हैं। यह भी पढ़ें: मानसून आने में बस एक दिन बाकी: अब तीन नहीं चार दिन होगी भारी बारिश- जानें

मानसून की दस्तक से पहले बारिश ने डराये लोग

हिमाचल में अभी मानसून ने दस्तक नहीं दी है। लेकिन मानसून की दस्तक से पहले ही प्रदेश में बरसात ने कहर ढाना शुरू कर दिया है। इससे पहले सोलन और लाहौल स्पीति के उदयपुर में भी बादल फटने से भारी म्लबा सड़क पर आ गया था, जिससे कई वाहन मलबे में दब गए थे और कई दुकानों में पानी और म्लबा भर गया था। यह भी पढ़ें: ड्राइवर ने खड्ड में गिरा दी गाड़ी: महिला की आंखों के सामने उजड़ गया उसका सुहाग

पिछले साल बरसात में हुआ था भारी नुकसान

प्रदेश में इस तरह की घटनाओं से अब लोग सहम जा रहे हैं। लोगों के दिलो दिमाग में पिछले साल जून में कुल्लू जिला सहित पूरे प्रदेश में हुई जल प्रलय ने जहां करोड़ों का नुकसान किया था, वहीं सैंकड़ों लोगों की मौत भी हुई थी। कई लोगों के पिछले साल की बरसात में मिले जख्म अभी तक नहीं भरे हैं। सैंकड़ों लोगों के आशियाने पिछली बरसात ने छिन लिए थे।

पेज पर वापस जाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख