#यूटिलिटी

June 19, 2024

हिमाचल: नहीं बदलेगा शेड्यूल, 22 जून से होगी स्कूलों में गर्मियों की छुट्टियां

शेयर करें:

शिमला। हिमाचल प्रदेश में स्कूलों में छुट्टियों का शेड्यूल नहीं बदलेगा। समर वेकेशन वाले स्कूल में इस बार छुट्टियां 22 जून से शुरू होंगी। जोकि 29 जुलाई तक चलेंगी। इसी तरह विंटर वेकेशन स्कूलों में मानसून ब्रेक भी पहले की तरह ही रहेंगी।

इस दिन पड़ेंगी स्कूलों में छुट्टियां

स्कूलों में छुट्टियों के बारे में शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने अधिकारियों को 22 जून से समर वेकेशन करने के आदेश दिए हैं। अब सरकारी स्कूलों में 22 जून से ही बरसात से पहले होने वाली छुट्टियां शुरू होंगी। हालांकि, अगर बरसात के सीजन में कोई आपातकालीन स्थिति आती है तो उस समय परिस्थितियों के अनुसार फैसला लिया जा सकता है।
यह भी पढ़ें : तीन बेटियों की मां का अकास्मिक निधन: बेटा नहीं हुआ तो कर डाला ऐसा

पीक पर होता है मानसून सीजन

बता दें कि पिछली साल की बरसात के अनुभवों को देखते हुए कुछ शिक्षक संगठनों की तरफ से स्कूल की छुट्टियों को 22 जून के बजाय 15 जुलाई से करने की मांग की थी। दरअसल, जब मानसून सीजन पीक पर होता है तो स्कूल खुलते हैं। इस तरह भारी बारिश में बच्चों का स्कूल आना जोखिम भरा होता है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल की इस गुफा के अंदर है देवताओं का वास: दीवारों से टपकता था घी

नहीं किया गया कोई बदलाव

दरअसल, कई शिक्षक संगठनों ने समर वेकेशन स्कूलों की छुट्टियों के शेड्यूल में बदलाव करने की मांग की थी। जिसके चलते शिक्षा विभाग की ओर से एक प्रस्ताव तैयार करके सरकार को भेजा गया था। हालांकि, सरकार ने इसमें कोई बदलाव नहीं किया। ऐसे में समर वेकेशन वाले स्कूलों में छुट्टियों का शेड्यूल पहले की तरह ही रहा।

हिमाचल से जुड़ी यह भी खबर पढ़ें

2 दिन बंद रहेंगे सभी निजी और सरकारी स्कूल: आदेश जारी
हिमाचल प्रदेश में भीषण गर्मी और लू अपने चरम पर पहुंच गई है। ऐसे में स्कूल-कॉलेजों में जाने वाले छात्र भी इस भीषण गर्मी से झुलस रहे हैं। इसी के चलते सूबे के कई जिलों में स्कूलों में छुट्टी की भी घोषणा की जा रही है। इसी कड़ी में ऊना जिला में जिला प्रशासन ने सभी सरकारी और निजी स्कूलों में छुट्टी का ऐलान किया है। प्रशासन ने दो दिन की छुट्टी की घोषणा की है। जबकि, सोलन जिला में एक दिन की छुट्टी का ऐलान किया गया है। यह आदेश प्री-प्राइमरी... पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पेज पर वापस जाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख