#यूटिलिटी

November 1, 2024

HRTC ने भर दिया निगम का खजाना, दिवाली पर एक दिन में की रिकॉर्ड कमाई; जानें डिटेल

शेयर करें:

शिमला। हिमाचल पथ परिवहन निगम पिछले लंबे समय से आर्थिक संकट से जूझ रहा है। परिवहन निगम को घाटे से उबारने के लिए नए नए प्रयोग किए जा रहे हैं, जिनका असर भी देखने को मिल रहा है। घाटे में चल रहे हिमाचल पथ परिवहन निगम की कमाई में अब लगातार बढ़ोतरी हो रही है। साल 2023 में अक्टूबर माह की कमाई के मुकाबले इस साल अक्तूबर 2024 की कमाई में 12 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।

दिवाली पर की रिकॉर्ड कमाई

दिवाली से एक दिन पहले यानी 30 अक्तूबर को हिमाचल पथ परिवहन निगम ने एक ही दिन में 2.72 करोड़ रुपए की कमाई की है। एचआरटीसी को 30 अक्टूबर को एक दिन में रिकॉर्ड 2.92 करोड़ रुपए की आय हुई है। एचआरटीसी को दीवाली में अतिरिक्त बसें चलाने का लाभ हुआ है। यह भी पढ़ें : हिमाचल में 24 साल के राहुल ने लिया चिट्टे का ओवरडोज, त्योहार के दिन तोड़ा दम दिवाली के दिन भी एचआरटीसी ने अपनी सेवाएं जारी रखीं और लोगों को गंतव्य तक पहुंचा कर राहत प्रदान की, ऐसे में दिवाली पर भी 2.72 करोड़ रुपए की परिवहन निगम को आय हुई।

अगले तीन दिन भी बढ़ेगी कमाई

वहीं दिवाली के अगले दो दिन तक इस कमाई में और ज्यादा बढ़ोतरी होने की उम्मीद है। अक्तूबर माह में हिमाचल पथ परिवहन निगम ने 76.53 करोड़ रुपए की कमाई की है। जबकि पिछले साल अक्तूबर माह में निगम ने 68.49 करोड़ रुपए कमाए थे। यह भी पढ़ें : हिमाचल : बैलेंस बिगड़ने से पैराग्लाइडर क्रैश, नहीं बच पाई महिला पायलट

पिछले वित वर्ष इस साल की 14 प्रतिशत अधिक कमाई

निगम द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार इस वित्त वर्ष 2024-25 के पहले 7 महीनों की कुल आय 2023-24 के पहले 7 महीनों से 63 करोड़ रुपए अधिक है, जो करीब 14 प्रतिशत की वृद्धि है। एचआरटीसी के अनुसार इस वर्ष निगम ने अक्टूबर माह तक 519 करोड़ रुपए कमा लिए है, जबकि बीते वित्तीय वर्ष अक्टूबर माह तक निगम ने 458 करोड़ रुपए कमाए थे। यह भी पढ़ें : NIT हमीरपुर के छात्रों का कमाल, नासा स्पेस एप्स चैलेंज में शामिल हुआ प्रोजेक्ट

क्या कहते हैं एचआरटीसी के प्रबंधक निदेशक

एचआरटीसी के प्रबंध निदेशक रोहन चंद ठाकुर ने कहा कि यह सब एचआरटीसी के कर्मठ कर्मचारियों की मेहनत का परिणाम हैए जिसके फलस्वरूप अक्तूबर माह में निगम ने न केवल यात्रियों को गंतव्य तक पहुंचाया, अपितु रिकॉर्ड कमाई भी की है। रोहन चंद ठाकुर ने कहा कि हिमाचल पथ परिवहन निगम का प्रत्येक कर्मचारी जनता की सेवा के लिए प्रतिबद्धता के साथ काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि हिमाचल पथ परिवहन निगम अपने मूल सिद्धांत सजग साधना सविनय सेवा के लिए दृढ़ संकल्प है। यह भी पढ़ें : हिमाचल BJP का नया रिकॉर्ड: 15.60 लाख मेंबर जोड़े, कांग्रेस को संदेश

आने वाले 3 दिनों में भी अच्छी कमाई की उम्मीद

एचआरटीसी के प्रबंध निदेशक ने उम्मीद जताई है कि दिवाली से अगले तीन दिनों के दौरान भी निगम को अच्छी कमाई होगी। इसके पीछे कारण ये है कि त्यौहारी सीजन के दौरान अपने घरों को गए लोग और प्रदेश से बाहर दीवाली मनाने के लिए गए कामगार वापस लौटेंगे। ऐसे में परिवहन निगम की बसों में पर्याप्त यात्रियों की संख्या उपलब्ध रहेगी।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख