शिमला। हिमाचल प्रदेश के 19 लाख राशन कार्ड धारकों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। हिमाचल प्रदेश सरकार सरकारी डिपुओं पर बायोमेट्रिक सेल ख़राब होने की स्थिति में आने वाली परेशानी को दूर करने के लिए ओटीपी के माध्यम से राशन वितरित करने की स्कीम लेकर आई है। फ़िलहाल सरकार ट्रायल के तौर पर 20 से 30 जून तक इस माध्यम से राशन देगी।
ओटीपी बताओ राशन ले जाओ
इस प्रक्रिया के तहत परिवार का कोई भी सदस्य जिसका आधार और फोन नंबर आपस में जुड़ा हुआ हो, उचित मूल्य की किसी भी दुकान से ओटीपी के माध्यम से राशन प्राप्त कर सकता है। इसके लिए परिवार के किसी सदस्य के फोन पर ओटीपी भेजा जाएगा। यदि उस नंबर पर ओटीपी नहीं आता है तो राशन कार्ड में अंकित किसी दूसरे सदस्य के फोन नंबर पर ओटीपी भेजा जाएगा और उसके बाद ओटीपी मिलने के बाद परिवार को राशन मिल जाएगा।
हां या ना में देनी होगी OTP की जानकारी
खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामलों के निदेशक राम कुमार गौतम ने जानकारी देते हुए बताया कि उपभोक्ताओं को OTP की जानकारी देने के लिए OTP पर आया नंबर बताने की जरूरत नहीं होगी. उपभोक्ताओं को केवल हां या ना में उत्तर देना होगा. हालांकि यदि राशन कार्ड धारक स्वयं OTP सुविधा से राशन लेना चाहेगा तो सूरत में उसे OTP साझा करना पड़ेगा.
उन्होंने बताया कि इस योजना का उद्देश्य बायोमेट्रिक सेल में खराबी आने की स्थिति में राशन आबंटन के लिए वैकल्पिक व्यवस्था को तलाशना है. खाद्य आपूर्ति विभाग की इस पहल से प्रदेश वासियों को काफी सुविधा मिलने की उम्मीद है.
हिमाचल से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें...
टेंकर ने कुचला 2 वर्ष की बच्ची का सिर
ऊना. हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले के गगरेट क्षेत्र से एक बहुत बुरी खबर सामने आई है जहां दो वर्ष की एक बच्ची की टेंकर के नीचे आने से मौत हो गई. सूचना के अनुसार प्रवासी परिवार की मासूम बच्ची वहीं पर खेल रही थी। इसी दौरान वह पानी लेकर आ रहे टैंकर के नीचे आ गई। बताया जा रहा है कि घटना के बाद से ही टेंकर चालक फरार है. ..
पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें!