#यूटिलिटी

March 22, 2024

हिमाचल के राशन कार्ड धारक ध्यान दें: अब नहीं मिलेगी पैकेट बंद सस्ती दालें- जानें

शेयर करें:

शिमला। हिमाचल प्रदेश में 19 लाख से अधिक राशन कार्ड धारक हैं। मगर अब लोकसभा चुनावों को लेकर लागू की गई आचार संहिता के बीच राशन आवंटन के नियम में खाद्य आपूर्ति निगम द्वारा एक छोटा सा बदलाव किया गया है। जिसके तहत अब से राशन कार्ड धारकों को राशन डिपो से पैक्ट बंद सस्ती दालें नहीं मिलेंगी। खाद्य आपूर्ति निगम के द्वारा डिपो संचालकों को पैकेट फाड़कर दाल देने के निर्देश दिए गए हैं।

आखिर क्यों पैकेट बंद दाल नहीं पाएंगे उपभोक्ता

आपको बता दें कि सस्ते राशन की दुकानों पर मिलने वाली दाल के पैकेटों पर सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू की तस्वीर लगी हुई है। ऐसे में अगर सीएम के फोटो वाली दाल की पैकेटों को जनता के बीच बांटा जाता है, तो यह आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के तौर पर देखा जाएगा। इसी कारण से ग्राहकों को पैकेट फाड़कर दाल बांटने के निर्देश खाद्य आपूर्ति निगम द्वारा जारी किए गए हैं।

बिना सीएम के तस्वीर वाल दाल क्यों नहीं मंगाई ?

दरअसल, बताया ये जा रहा है कि खाद्य आपूर्ति निगम के द्वारा आचार संहिता लागू होने से पहले दालों का आर्डर दे दिया गया था। वहीं, एक ही एजेंसी को तीन महीने तक दाल सप्लाई करने का आर्डर मिला हुआ है। इस कारण से पैकेट के डिजाइन में बदलाव करवाकर उसका वितरण करना संभव नहीं था। इस कारण से बीच का रास्ता निकालते हुए पैकेट फाड़कर दाल बांटने को कहा गया है।

खाली बैग या लिफाफा लेकर जाइएगा डिपो

निगम द्वारा जारी किए गए आदेशों में बताया गया है कि ग्राहक खुद से खाली बैग या लिफाफा लेकर राशन डिपो जा सकते हैं और वहां से दाल खरीद सकते हैं। इसके अलावा निगम की तरफ से दाल सप्लाई करने वाली एजेंसी को भी इस बात के निर्देश दिए गए हैं कि वो आगे से बिना सीएम की तस्वीर वाली पेकिंग में दालों की सप्लाई करें।
ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख