#यूटिलिटी

June 18, 2024

हिमाचल में यहां 2 दिन बंद रहेंगे सभी निजी और सरकारी स्कूल, आदेश जारी

शेयर करें:

सिरमौर/ऊना। हिमाचल में भीषण गर्मी और लू अपने चरम पर पहुंच गई है। हालात ऐसे हो गए हैं कि सुबह आठ बजे के बाद ही घर से बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है। ऐसे में स्कूल-कॉलेजों में जाने वाले छात्र भी इस भीषण गर्मी से झुलस रहे हैं। इसी के चलते सूबे के कई जिलों में स्कूलों में छुट्टी की भी घोषणा की जा रही है।

हीट वेव और लू ने किया परेशान

हिमाचल के ऊना जिला में भीषण गर्मी को देखते हुए जिला प्रशासन ने सभी सरकारी और निजी स्कूलों में छुट्टी का ऐलान किया है। प्रशासन ने दो दिन की छुट्टी की घोषणा की है। यह आदेश प्री-प्राइमरी और प्राइमरी पाठशालाओं के साथ-साथ सभी माध्यमिक, उच्च और वरिष्ठ माध्यमिक स्कूलों के लिए भी लागू होंगे। यह भी पढ़ें: हिमाचल में हरियाणा के युवक की दबंगई, होटल कर्मचारी को मारा चाकू

दो दिन रहेगी स्कूलों में छुट्टी

यह आदेश एसडीएम स्तर पर जारी किए गए हैं। जारी किए गए आदेशों के अनुसार सभी निजी और सरकारी स्कूलों में 19 और 20 जून तक स्कूलों में छुट्टी रहेगी। मगर जिन स्कूलों में इन दो दिनों में परीक्षाएं निर्धारित हैं, वहां उनका आयोजन अनिवार्य रूप से सुबह 7 बजे से 11 बजे के बीच किया जाए। साथ ही परीक्षा देने आने वाले छात्रों के लिए पीने का पानी, परीक्षा हॉल में पंखे, कूलर और एयर कंडीशनिंग की व्यवस्था की जाए।

आंगनबाड़ी और प्ले स्कूल भी रहेंगे बंद

वहीं, सूबे के सिरमौर जिला प्रशासन द्वारा पांवटा साहिब उपमंडल के सभी शिक्षण संस्थानों को भी बंद रखने का ऐलान किया गया है। इतना ही नहीं आंगनबाड़ी और प्ले स्कूल भी बंद रहेंगे। यह भी पढ़ें: हिमाचल: 7 साल के बेटे को अकेला छोड़ गया पिता, दूसरे की जिंदगी कर गया रोशन जारी किए गए आदेशों के अनुसार सभी निजी और सरकारी संस्थानों में 19 जून यानी कल छुट्टी रहेगी। हालांकि, इस दौरान स्कूलों को बच्चों को ऑनलाइन पढ़ाने के लिए डिजिटल माध्यमों का उपयोग करने के निर्देश दिए गए हैं।

पेज पर वापस जाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख