शिमला। हिमाचल प्रदेश में मानसून के आने से पहले ही मौसम का मिजाज बदला हुआ नजर आ रहा है। एक तरफ जहां प्रदेश के कई हिस्से अभी भी हीट वेव की चपेट में है। तो वहीं दूसरी तरफ प्री मानसून की फुहारों ने प्रदेश के कुछ इलाकों में मौसम खुशनुमा बना दिया है। वहीं, अब बताया जा रहा है कि प्री मानसून की एंट्री के बाद 28 और 29 तारीख के बीच हिमाचल में मानसून भी एंट्री ले लेगा।
बादल फटने से हुई तबाही- अलर्ट हुआ जारी
बीते कल लाहौल स्पीति के उदयपुर और सोलन जिले में फ्री मानसून की फुहार के साथ बादल फटने की घटनाएं भी सामने आई जिसने स्थानीय स्तर पर काफी नुकसान पहुंचाया है। इस बीच शिमला स्थित मौसम विज्ञान केंद्र की तरफ से 28 और 29 जून के लिए भारी बारिश होने का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
यह भी पढ़ें: विक्रमादित्य सिंह के विभाग के हाल, पांच दिन में ही उखड़ गई नई नवेली सड़क
इन जिलों में बिगड़ेगा मौसम- आप भी जानें
मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश के कई इलाकों में 1 जुलाई तक लगातार बारिश होती रहेगी जिससे कि न्यूनतम और अधिकतम तापमान में भी गिरावट दर्ज की जाएगी। शिमला स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक डॉ संदीप शर्मा ने बताया कि शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी और कांगड़ा जिले के कुछ हिस्सों में इस दौरान भारी बारिश दर्ज की जाएगी, इसे लेकर विभाग की तरफ से येलो अलर्ट जारी हुआ है।
ब्यास किनारे मत जाना- खुलेंगे डैम के गेट
वहीं, पिछले साल हुई तबाही से सबक लेते हुए इस साल सरकार विभाग भी मानसून के पहले ही अलर्ट मोड में आ गए हैं। इसी कड़ी में मंडी जिले में लारजी जल विद्युत परियोजना प्रबंधन ने 30 जून को लारजी डैम के गेट खोलने का फैसला लिया है। स्थानीय प्रशासन द्वारा लोगों से इस बात का आग्रह किया गया है कि डैम का गेट खोले जाने पर कोई भी ब्यास नदी के करीब ना जाए।