शिमला। हिमाचल प्रदेश में रफ़्तार पकड़ चुके मानसून का असर जारी है, प्रदेश के अमूमन सभी इलाकों में लगातार बादल बरस रहे हैं। कई स्थानों पर अधिक वर्ष होने की वजह से जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।
इस बीच मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों के लिए कई जिलों में बारिश और आंधी आने की चेतवानी दी है। मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश भर में 16 अगस्त तक भारी बारिश का पूर्वानुमान है।
किन जिलों में दिखेगा बारिश का ज्यादा असर
मौसम विभाग की ओर से दी गई चेतावनी के अनुसार पूरे प्रदेश में बारिश होगी लेकिन कांगड़ा, शिमला, हमीरपुर और धर्मशाला में बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
यह भी पढ़ें: बारात की गाड़ी खड्ड में बही: 8 लोग थे सवार, 5 लोगों की देह बरामद
इस दौरान तेज बारिश के कारण कुछ जिलों में बाढ़ जैसी स्थिति बन सकती है। चंबा, कांगड़ा, किन्नौर, मंडी में तेज बारिश के कारण पहले ही बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं। मौसम विभाग ने आज यानि रविवार को भी प्रदेश भर में बादल बरसने और बाढ़ जैसी स्थिति बनने की चेतवानी दी है।
बीती रात बारिश से नुकसान
बीती रात हिमाचल प्रदेश स्थित किन्नौर जिले के खाब क्षेत्र में बादल फटने की जानकारी सामने आई है। बताया जा रहा है कि बादल फटने से भारी तबाही मची है। नदी का पानी सड़क पर आ गया है और यातायात पूरी तरह से ठप हो गया है।
यह भी पढ़ें: 26 साल का फौजी शहीद, इकलौता बेटा था- 2 माह बाद शादी थी
वहीं, भारी बारिश के कारण मंडी-कुल्लू हाईवे 9 मील के पास पंडोह में बंद हो गया है। शनिवार रात करीब 11:30 बजे से हाईवे के दोनों तरफ यातायात बंद कर दिया गया है। वाहन 9 मील के पास चैलचौक से होते हुए सुंदरनगर जा सकते हैं।
यह भी पढ़ें: खेतों की रखवाली करने जा रहे नंदलाल को बैल ने कुचला, नहीं बची जा.न
लोगों से एतिहात बरतने की अपील
हिमाचल प्रदेश में नदी नाले लगातार उफान पर हैं, कई क्षेत्र में सड़कें जलमग्न हो गई हैं। पहाड़ों से लगातार लैंडस्लाइड हो रहा है। इसके चलते पुलिस ने लोगों से रात में यात्रा करने से बचने की अपील की है। साथ ही यात्रा करते हुए सावधानी बरतने की भी अपील की गई है।