#यूटिलिटी

December 31, 2024

हिमाचल में फिर करवट बदलेगा मौसम, 10 जिलों में शीतलहर का येलो अलर्ट जारी

शेयर करें:

शिमला। हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी का दौर शुरू होते ही ठंड बढ़ गई है। दो दिन मौसम साफ रहने के बाद अब एक बार फिर मौसम करवट बदलेगा। IMD के अनुसार, 48 घंटे के बाद पहाड़ों पर दोबारा बारिश और बर्फबारी का दौर शुरू होगा।

फिर करवट बदलेगा मौसम

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार, 2 जनवरी को वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव हो रहा है। जिसका असर 5 जनवरी तक रहेगा। ऐसे में मौसम में काफी बदलाव नजर आएगा। यह भी पढ़ें : हिमाचल का लाल जम्मू में शहीद, बुजुर्ग माता-पिता से छिन गया इकलौता सहारा

शीतलहर का येलो अलर्ट

मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे के लिए प्रदेश के दस जिलों में शीतलहर का येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार, शिमला, चंबा, कांगड़ा, ऊना, बिलासपुर, सिरमौर, हमीरपुर, लाहौल-स्पीति, किन्नौर और मंडी में अगले 48 घंटे ठंडी हावएं लोगों को परेशान कर सकती हैं।

कब होगी बारिश-बर्फबारी?

2 जनवरी को केवल अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बारिश-बर्फबारी होगी, जबकि 3 और 4 जनवरी को अधिक ऊंचे क्षेत्रों के साथ साथ मैदानी इलाकों में बारिश बर्फबारी का पूर्वानुमान है। 5 जनवरी को निचले इलाकों में बारिश और अन्य क्षेत्रों में अच्छी बर्फबारी होगी। यह भी पढ़ें : हिमाचल : अपनी बाइक से काम पर जा रहा था दर्शन, वाहन चालक ने कुचला

न्यू ईयर पर कैसा होगा मौसम?

मौसम विभाग के अनुसार, 31 दिसंबर और 1 जनवरी को मौसम साफ बना रहेगा। ऐसे में लोग न्यू ईयर का जश्न आराम से मना सकेंगे। बता दें कि शिमला में ही पिछले 2 दिनों में 24 हजार वाहनों के जरिए 80 हजार से भी अधिक टूरिस्ट पहुंच चुके हैँ। कुल्लू के मनाली, सोलन के कसौली और सोलंग नाला में भी नए साल की छुट्टियों का आनंद लेने के लिए पर्यटक पहुंच रहे हैं।

पर्यटकों की भारी भीड़

प्रदेश के कई पर्यटन स्थल इन दिनों पूरी तरह से पर्यटकों से भरे हुए हैं। 24 से 29 दिसंबर के बीच कुल्लू और शिमला के विभिन्न पर्यटन स्थलों पर करीब 4.25 लाख से ज्यादा पर्यटक पहुंच चुके हैं। इन स्थलों पर बर्फबारी का दृश्य और ठंडे मौसम का अनुभव करने के लिए बड़ी संख्या में लोग यहां आ रहे हैं। शिमला और मनाली के होटलों की बुकिंग 70 से 90 प्रतिशत तक हो गई है जो इस बात का संकेत है कि हिमाचल प्रदेश का पर्यटन सीजन जोर-शोर से चल रहा है। यह भी पढ़ें : हिमाचल : खाई में गिरी बस, अमृतसर से चिंतपूर्णी माथा टेकने आए थे श्रद्धालु उधर, शिमला के प्रमुख पर्यटन स्थल कुफरी और नारकंडा में इस समय पर्यटकों का जमावड़ा देखने को मिल रहा है। शिमला में ताजे बर्फबारी के कारण वहां की बर्फ पिघल चुकी है, लेकिन पर्यटक अब नारकंडा, महासू पीक, फागू और कुफरी जैसे स्थानों पर बर्फ का आनंद लेने पहुंच रहे हैं। नारकंडा और महासू पीक में पर्यटक स्केटिंग का मजा ले रहे हैं, जबकि कुफरी में घुड़सवारी और ट्रैकिंग का अनुभव लिया जा रहा है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख