शिमला। हिमाचल प्रदेश में मौसम ने करवट बदलनी शुरू कर दी है। प्रदेश के लोगों को अब ठंड का एहसास होने लगा है। इसी बीच मौसम विभाग ने प्रदेश में धुंध का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले 48 घंटे प्रदेश के दो जिलों के लिए काफी भारी हैं।
दो जिलों पर अगले 48 घंटे भारी
IMD ने विशेषकर प्रदेश के दो जिलों बिलासपुर व मंडी के लिए यह चेतावनी दी है। विभाग का अनुमान है कि बिलासपुर में भाखड़ा बांध क्षेत्र और मंडी के बल्ह इलाके में सुबह के समय घनी धुंध छाएगी- जिससे विजिबिलिटी बहुत कम हो जाएगी।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : स्कूल में छात्रा से नीचता करना पड़ा महंगा, अंंग्रेजी का टीचर हुआ सस्पेंड
कम हो जाएगी विजिबिलिटी
मौसम विभाग द्वारा वाहन चालकों को सावधानी से ड्राइव करने की सलाह दी गई है। जब तक पहाड़ों पर अच्छी बारिश या बर्फबारी नहीं होती धुंध बनी रह सकती है।
कब होगी बर्फबारी?
मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में आज और कल मौसम साफ रहेगा। हालांकि, 10 नवंबर की रात को पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना है। इससे 11 नवंबर को ऊंचे इलाकों में हल्की बर्फबारी और मध्यम ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बारिश हो सकती है। जबकि, मैदानी इलाकों में मौसम साफ रहेगा।
यह भी पढ़ें : हिमाचल पुलिस की नाक के नीचे से कैदी फरार, इलाज करवाने लाया था IGMC
कहां साफ रहेगा मौसम?
मौसम विभाग का प्रदेश के चंबा, कांगड़ा, किन्नौर, कुल्लू, लाहौल-स्पीति और मंडी जिलों में बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान है। शिमला, सोलन, सिरमौर, बिलासपुर, हमीरपुर और ऊना में मौसम साफ रहने की आशंका जताई गई है।
बने सूखे जैसे हालात
बहरहाल, प्रदेश में लगभग 40 दिनों से बारिश नहीं हुई है। हमीरपुर, चंबा, बिलासपुर, सोलन, सिरमौर और कुल्लू जिलों में तो एक भी बूंद नहीं बरसी है, जिससे सूखे जैसी स्थिति बन रही है। कांगड़ा जिले में भी पिछले 36 दिनों में केवल 1.5 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है।