#यूटिलिटी

July 22, 2024

20 दिनों से कमजोर पड़ा मानसून- अब एक साथ बरसेगा: ऑरेंज अलर्ट जारी

शेयर करें:

शिमला। हिमाचल प्रदेश में जून के महीने में ही मानसून ने दस्तक दे दी थी, लेकिन इस बार उम्मीद के मुताबिक बारिश नहीं हुई है। मगर अब मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने प्रदेश में आज और कल भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग (IMD) ने पांच जिलों में आज और चार जिलों में कल तेज वर्षा होने की चेतावनी जारी की है।

इन जिलों में अलर्ट के साथ चेतावनी जारी

बताया गया है कि मौसम विभाग ने ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, सोलन और सिरमौर जिले के कुछ क्षेत्रों में आज के लिए भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया है। वहीं मंडी, शिमला, सोलन और सिरमौर में कल भारी बारिश होने का अनुमान है। यह भी पढ़ें: घर बैठे YouTube से कमा सकते हैं लाखों रुपए, स्टेप-बाय-स्टेप जानें पूरी जानकारी IMD ने आज ऑरेंज अलर्ट के साथ सभी जिलों के लिए चेतावनी भी जारी की है। यह अलर्ट लाहौल-स्पीती और किन्नौर को छोड़कर प्रदेश के बाकी सभी जिलों के लिए जारी किया गया है।

6 दिनों तक रहेगा मौसम सक्रिय

मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार प्रदेश में अगले 6 दिनों तक मौसम काफी सक्रिय रहेगा। इसी के चलते 25 से 27 जुलाई के बीच काफी अच्छी बारिश होने की संभावना है। यह भी पढ़ें: तीन बच्चों के सिर से उठा मां का साया, अल सुबह महिला ने घर में लगा लिया फं*दा फिलहाल पिछले कुछ 20 दिनों से मानसून काफी कमजोर पड़ गया था। लेकिन आगामी दिनों में मानसून फिर मेहरबान होने वाला है।

प्रदेश के लोगों को मिलेगा गर्मी से छुटकारा

इस बार मानसून के कमजोर पड़ने के कारण कई क्षेत्रों की फसलें खराब हो गई हैं। साथ ही सेब की भी अच्छी फसल नहीं हो पा रही। किसान और बागबान इस बार कम बारिश के कारण काफी परेशान हैं। यह भी पढ़ें: तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आया बुजुर्ग: मौके पर उड़े प्राण पखेरू हालांकि, आगामी कुछ दिन काफी अच्छी बारिश होने के अनुमान हैं, जिससे प्रदेश के लोगों को भी गर्मी और उमस से छुटकारा मिलेगा।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख