शिमला। हिमाचल प्रदेश में जमकर बर्फबारी और बारिश हो रही है। प्रदेश की ऊंची चोटियों पर काफी बर्फबारी हो रही है। जबकि, निचले इलाकों में बीते कल से ही बारिश का सिलसिला जारी है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने आज प्रदेश के सात जिलों में बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है।
बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट जारी
मौसम विभाग के अनुसार, आज सूबे के सात जिलों- चंबा, कांगड़ा, किन्नौर, कुल्लू, लाहौल स्पीति, मंडी और शिमला में बर्फबारी होगी। इसे लेकर ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है। साथ ही लोगों से सावधानी बरतने की अपील की गई है। जबकि, अन्य जिलों में बारिश का दौर जारी रहेगा।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : छात्र के साथ हुई बहस, स्कूल की चौथी मंजिल से छात्रा ने लगाई छलांग
पहाड़ों का रुख कर रहे सैलानी
आपको बता दें कि बीती रात को कांगड़ा, कुल्लू और चंबा के ऊंचे पहाड़ों पर काफी बर्फबारी हुई है। कुछ इलाकों में बारिश और तूफान भी आया। बर्फबारी से पर्यटकों और पर्यटन कारोबारियों, किसानों-बागवानों के चेहरे खिल गए हैं। बर्फबारी का आनंद लेने के लिए सैंकड़ों सैलानी पहाड़ों का रुख कर रहे हैं। बीते 48 घंटों में हिमाचल में करीब तीन लाख पर्यटक पहुंच चुके हैं।
कब साफ होगा मौसम?
आपको बता दें कि इस सीजन में पहली बार बर्फबारी को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। 30 और 31 दिसंबर को मौसम साफ होने के कारण प्रशासन के पास पर्यटन स्थलों को जोड़ने वाली सड़कों को खोलने का पर्याप्त समय होगा।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : नशे में धुत्त युवकों ने पहले दुकान पर चढ़ाई गाड़ी, फिर दुकानदार को पीटा
सावधानी बरतने की सलाह
बर्फबारी को लेकर सरकार की ओर से लोगों को एडवाइजरी जारी की गई है। पर्यटकों और स्थानीय लोगों को ऊंचाई वाले इलाकों में ना जाने की सलाह दी गई है। वाहन चालकों को सावधानी बरतने की अपील की गई है। बर्फबारी के कारण सड़कों पर फिसलन बढ़ गई है। जबकि, कई जगहों पर यातायात पूरी तरह से ठप हो गया है। बर्फबारी के कारण कई पर्यटक वाहन रास्तों में फंस भी गए हैं।
न्यू ईयर पर होगी बर्फबारी
न्यू ईयर पर हिमाचल में देश भर से भारी संख्या में पर्यटक आते हैं। ऐसे में न्यू ईयर पर बर्फबारी होना पर्यटन कारोबार के लिए काफी लाभदायक है। वहीं, पर्यटक भी न्यू ईयर पर भारी बर्फबारी के बीच नए साल का स्वागत करने से काफी खुश होते हैं।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : शाही महात्मा गैंग के 4 और लोग अरेस्ट, साथियों ने बताया ठिकानों का पता
कहां हुई भारी बर्फबारी?
हिमाचल में इस समय शिमला के छराबड़, कुफरी, नारकंडा में भारी बर्फ गिरी हुई है। जिसका मजा पर्यटक ले सकते हैं। वहीं, कुल्लू जिला के सोलंग नाला और अंजनी महादेव में भी लगभग आधा फीट बर्फ गिरी हुई है। यहां पर टूरिस्ट पैराग्लाइडिंगए रोपवे और घुड़सवारी का लुत्फ उठा सकते हैं। लाहौल-स्पीति से अटल टनल रोहतांग, कोकसर, सिस्सू इत्यादि पर्यटन स्थलों पर भी पर्यटक बर्फ का मजा ले सकते हैं।
ट्रैफिक जाम की समस्या
वहीं, प्रमुख पर्यटन स्थलों जैसे मनाली और शिमला में भारी संख्या में टूरिस्टों की पहुंच के कारण ट्रैफिक जाम की समस्या उत्पन्न हो रही है। शिमला और कुल्लू जिले में पुलिस ने ट्रैफिक के लिए खास इंतजाम किए हैं।