#यूटिलिटी
December 2, 2025
हिमाचल की सरकार हर महीने दे रही है 3,000: लेकिन सिर्फ मरीजों को, जानें योजना की डिटेल
गरीब तबके की मदद कर रही सरकार
शेयर करें:

शिमला। हर पल बढ़ती महंगाई में इलाज करवाना भी हीरे-जवाहरात खरीदने जैसा हो गया है। मरीज अस्पताल का खर्च उठाए, दवाइयां खरीदे या घर चलाए। ऐसे में सरकारी योजनाएं ही गरीब का सहारा बनती हैं। सुक्खू सरकार भी एक ऐसी योजना चलाए हुए है जिसमें बुजुर्ग मरीजों को हर महीने आर्थिक सहायता दी जाती है।
सुक्खू सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना आर्थित रूप से कमजोर बुजुर्गों की मदद करती है। इसके तहत कमजोर वर्ग के मरीजों को हर महीने 3000 रुपये दिए जाते हैं। ये राशि उन मरीजों को दी जाती है जो-
इस योजना का नाम है- मुख्यमंत्री सहारा योजना- जिसके तहत कैंसर जैसी बीमारीयों के अलावा क्रोनिक रीनल फेलियर और अन्य बीमारियों से पीड़ित मरीजों को भी शामिल किया गया है। इस कैटेगरी में वो लोग शामिल हैं जो स्थायी रूप से अक्षम होते हैं।
मुख्यमंत्री सहारा योजना का मुख्य उद्देश्य ये है कि घातक बीमारियों से पीड़ित मरीजों को आर्थिक सहायता दी जा सके। ऐसे में मरीजों की लंबे समय तक इलाज के दौरान होने वाली मुश्किलों को कम किया जा सकेगा।