#यूटिलिटी

January 4, 2025

हिमाचल में भारी बर्फबारी का अलर्ट जारी, सात जिलों पर भारी अगले दो दिन

शेयर करें:

शिमला। हिमाचल प्रदेश में नया साल शुरू होते ही मौसम सुहवाना बना हुआ है। सूबे के कई क्षेत्रों में अच्छी खिली-खिली हुई धूप देखने को मिल रही है। बीते कुछ दिनों से बर्फबारी और बारिश का दौर मानों थम सा गया है। इसी बीच अब मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने नया अलर्ट जारी किया है।

कब से शुरू होगी बर्फबारी?

मौसम विभाग के अनुसार, कल से बारिश और बर्फबारी का दौर शुरू हो जाएगा। जबकि, सूबे के कुछ ऊंचाई वाले क्षेत्रों में आज भी हल्की बर्फबारी हो सकती है। यह भी पढ़ें : हिमाचल : लकड़ियां लाने गया व्यक्ति- पेड़ से गिरा, दो बच्चों के सिर से उठा पिता का साया

सात जिलों में अलर्ट

मौसम विभाग के अनुसार, कल से चंबा, कांगडा और किन्नौर जिले के कुछ इलाकों में भारी बर्फबारी हो सकती है। जबकि, सूबे के अन्य जिलों में बारिश होने की संभावना है। इसके बाद 6 जनवरी को प्रदेश के सात जिलों में भारी बर्फबारी का येलो अलर्ट जारी किया गया है। जिसमें चंबा, कांगड़ा, मंडी, शिमला, किन्नौर, लाहौल-स्पीति और कुल्लू जिला शामिल है। इसके अलावा बाकी के जिलों में भारी बारिश होने का पूर्वानुमान है। इसके बाद 8 जनवरी से मौसम साफ हो जाएगा। यह भी पढ़ें : हिमाचल में यहां लगेगा रोजगार मेला, 10वीं पास को मिलेगी नौकरी

कोहरे का अलर्ट जारी

वहीं, प्रदेश के ऊंचे क्षेत्रों में तापमान काफी नीचे गिर गया है। मौसम विभाग ने 7 जिलों में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है, जिसमें ऊना, हमीरपुर, बिलासपुर, कांगड़ा, मंडी, सोलन और सिरमौर शामिल हैं। इन जिलों में विजिबिलिटी 50 मीटर तक गिरने की संभावना है, जिससे वाहन चालकों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। कोहरे के कारण सड़क यातायात में दिक्कतें आ सकती हैं।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख