धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला ने आज तीन सितंबर को हिमाचल प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (HP TET) 2024 का परिणाम घोषित कर दिया है। शिक्षा बोर्ड धर्मशाला ने इस परीक्षा का आयोजन 22 जून से 2 जुलाई तक किया था। जिसका परिक्षा परिणाम आज यानी तीन सितंबर को हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने घोषित कर दिया है। परीक्षा परिणाम बेहद खराब रहा है। परीक्षा परिणाम मात्र 12 फीसदी रहा है।
मात्र 12.9 फीसदी रहा रिजल्ट
बता दें कि जुन और जुलाई में हुई इस एचपी टेट की परीक्षा 2024 के लिए कुल 41675 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था। जिसमें से सिर्फ 37826 कैंडिडेट ही परीक्षा में शामिल हो पाए थे।
आज घोषित हुए परीक्षा परिणाम में मात्र 4882 अभ्यर्थियों को ही सफलता मिली है। यानी इस हिसाब से अभ्यर्थियों का पासिंग पर्सेंटेज लगभग 12.9 प्रतिशत है। यानी इस परीक्षा में बड़ी संख्या में उम्मीदवार फेल हुए हैं।
हिमाचल प्रदेश टेट परीक्षा पास करने के लिए जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों को कम से कम 60 प्रतिशत अंक (90 मार्क्स) और ओबीसी, एससी, एसटी और पीएच कैटेगरी के उम्मीदवारों को कम से कम 55 प्रतिशत अंक यानी (82 मार्क्स) प्राप्त करने होते हैं।
बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट पर देखें रिजल्ट
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा आज घोषित किए गए परीक्षा परिणाम को उम्मीदवार एचपीबॉस (HPBOSE) की अधिकारिक वेबसाइट
hpbose.org पर देखा जा सकता है।
यह भी पढ़ें: फिल्म ‘इमरजेंसी’ को लेकर अड़ी कंगना- कोर्ट जाने की तैयारी, काट- छांट नहीं करेंगी
रिजल्ट ऑनलाइन माध्यम से एचपी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट
hpbose.org पर जारी किया गया है। जहां अभ्यर्थी अपने परिणाम की जांच कर सकते हैं। इसके साथ ही आप इस पेज पर दिए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके भी रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
इस दिन हुई परीक्षा
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने हिमाचल प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा एचपी टेट की परीक्षा 22 जून से 2 जुलाई के बीच आठ अलग-अलग श्रेणियों टीजीटी (आर्ट्स), टीजीटी (NM), टीजीटी (मेडिकल), जेबीटी, शास्त्री, भाषा शिक्षक, पंजाबी और उर्दू के लिए हिमाचल प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा आयोजित की।
यह भी पढ़ें: हिमाचल की सड़कों पर भटकती मिली लड़की, नशे में थी धुत, जानें पूरा मामला
इन परीक्षाओं का आयोजन सुबह और शाम के समय में किया गया था। सुबह 10 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक और दोपहर 2 बजे से शाम 4:30 बजे परीक्षाएं आयोजित की गईं थी।
यह भी पढ़ें: कर्मचारियों को क्यों नहीं मिला वेतन और पेंशन, सामने आई बड़ी वजह
कैसे करें अपना परीक्षा परिणाम चेक
- सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर जाएं।
- परिणाम टैब पर क्लिक करें और HP TET जून 2024 परिणाम चुनें।
- उम्मीदवारों को दूसरी विंडो पर भेज दिया जाएगा।
- अब अपना रोल नंबर या आवेदन संख्या दर्ज करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें।
- इसके बाद परिणाम प्रदर्शित किया जाएगा स्कोरकार्ड डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट ले लें।