#यूटिलिटी

June 6, 2024

हिमाचल के लिए खुशखबरी: 100 रुपए से भी कम में मिलेगा रिफाइंड, जानें नई कीमत

शेयर करें:

शिमला। हिमाचल प्रदेश में चुनावी सरगर्मियों के समाप्त होने के बाद प्रदेश के लाखों राशन कार्ड धारकों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। दरअसल, हिमाचल प्रदेश के सरकारी राशन डिपुओं में मिलने वाले रिफाइंड तेल की कीमत को प्रदेश की सुक्खू सरकार ने कम कर दिया है।

कितने कम हुए दाम यहां जानें

सरकार की तरफ से जारी की गई नई कीमतों के तहत सूबे के राशन कार्ड धारकों को अब से 97 रुपए प्रति लीटर की दर से रिफाइंड तेल मुहैया कराया जाएगा। आपको बता दें कि रिफाइंड तेल की कीमतों में प्रति लीटर के हिसाब से सीधे-सीधे 7 रुपए कम की गई है। पहले सस्ते राशन की दुकानों पर 104 रुपए प्रति लीटर की दर से उपभोक्ताओं को रिफाइंड तेल दिया जाता था। मगर अब इस महीने यानी जून से ही राशन कार्ड धारकों को सस्ती कीमतों पर रिफाइंड तेल दिया जाएगा। यह भी पढ़ें: हिमाचल: तहसीलदार की बेटी बनेगी डॉक्टर, NEET परीक्षा में मिले इतने अंक

सरसों तेल की क्या है कीमत यहां जानें

वहीं, अब अगर हम बात करें सरसों तेल की, तो इसमें प्रदेश सरकार की तरफ से किसी भी तरह का बदलाव नहीं किया गया है। सरकार राशन की दुकानों में इस माह भी सरसों का तेल पहले की तरह ही 110 रुपए प्रति लीटर की दर से उपभोक्ताओं को मुहैया कराया जाएगा। आपको बता दें कि हिमाचल प्रदेश में 20 लाख के करीब राशन कार्ड धारक हैं, जिन्हें सरकार की तरफ से सब्सिडाइज रेट पर राशन और अन्य जरूरी सामान मुहैया कराए जाते हैं। यह भी पढ़ें: हिमाचल से बड़ी खबर: सड़क से लुढ़की टाटा सूमो, 13 लोग थे सवार

चुनाव के बाद बढ़ते हैं दाम- तो कम कैसे हुई कीमत

आमतौर पर जहां ऐसा देखने को मिलता है कि चुनाव के बाद कई सारी चीजों के दाम बढ़ा दिए जाते हैं। वहीं, हिमाचल के राशन डिपुओं में रिफाइंड तेल के सस्ता हो जाने से राशन कार्ड धारकों को थोड़ी राहत जरूर मिली है। वहीं, रिफाइंड तेल की कीमतों में आई इस कमी की वजह बाजार भाव को बताया जा रहा है। बाजार भाव में गिरावट आने के चलते राशन कार्ड धारकों को भी कम कीमत में रिफाइंड तेल उपलब्ध कराया जाएगा।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख