#यूटिलिटी

May 8, 2025

हिमाचल में जमकर बरसेंगे बादल, बारिश का येलो अलर्ट जारी- जानें मौसम अपडेट

बिजली गिरेगी और तेज गर्जना के साथ तेज हवाएं चलेंगी

शेयर करें:

Himachal Weather

शिमला। हिमाचल प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से कई जगहों पर लगातार बारिश का सिलसिला जारी है और फिलहाल इसके थमने के आसार नहीं दिख रहे। सुबह से ही धर्मशाला और कांगड़ा में मौसम सुहावना बना हुआ है।

बादलों डाल रखा है डेरा

मौसम विज्ञान केंद्र ने जानकारी दी है कि राज्य में 13 मई तक खराब मौसम बना रहेगा। हालांकि वीरवार सुबह राजधानी शिमला में कई दिनों के बाद धूप खिली, जिससे लोगों को थोड़ी राहत जरूर मिली, लेकिन बाकी हिस्सों में बादलों ने फिर डेरा डाल रखा है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल में गुरुद्वारा-अस्पताल बनाने के नाम पर ठगी, व्यापारी से ऐंठे 16 करोड़- तीन हुए अरेस्ट

बारिश का येलो अलर्ट जारी

IMD ने पूरे प्रदेश के सभी 12 जिलों में मौसम के बिगड़े मिजाज की चेतावनी जारी की है। यलो अलर्ट जारी करते हुए विभाग ने बताया है कि कई क्षेत्रों में तेज हवाएं चलने की संभावना है, जिनकी रफ्तार 40 से 50 किलोमीटर प्रतिघंटा तक हो सकती है।

तापमान में होगा हल्का बदलाव

राज्य में फिलहाल अधिकतम और न्यूनतम तापमान में खास उतार-चढ़ाव नहीं देखने को मिलेगा, लेकिन मौसम विभाग का कहना है कि अगले कुछ दिनों में तापमान में धीरे-धीरे 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक की वृद्धि हो सकती है। यानी बारिश के बीच धीरे-धीरे गर्मी भी अपना असर दिखाना शुरू करेगी।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : काम पर गए थे माता-पिता, बेटी को भगा ले गया युवक- नहीं चल रहा कुछ पता

गिरेगी बिजली, चलेंगी तेज हवाएं

मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश के कई जिलों में बिजली गिरने और तेज गर्जना के साथ तेज हवाएं चलेंगी। इतना ही नहीं कुछ जगहों पर मूसलाधार बारिश की भी चेतावनी दी गई है। प्रशासन ने भी लोगों से सतर्क रहने, बिजली के खंभों, पेड़ों और खुले इलाकों से दूर रहने की सलाह दी है। साथ ही पर्वतीय क्षेत्रों में भूस्खलन की संभावनाओं को लेकर भी निगरानी बढ़ा दी गई है।

सामान्य से कहीं अधिक बारिश

हिमाचल में मई माह की शुरुआत से ही बारिश का दौर जारी है और राज्य के कई जिलों में सामान्य से कहीं ज्यादा वर्षा दर्ज की गई है। राज्य में लगातार हो रही बारिश ने किसानों, बागवानों और पर्यटकों को भी चिंतित कर रखा है, क्योंकि खेतों में काम और यात्रा योजनाएं बार-बार प्रभावित हो रही हैं। बारिश के कारण जहां किसानों की चिंता बढ़ी है, वहीं आम लोगों को भी अपने दैनिक कार्यों में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख