#यूटिलिटी

December 3, 2024

हिमाचल में सरकारी नौकरी: 200 पदों पर हो रही भर्ती, HPPSC ने मांगे आवेदन; पढ़ें डिटेल

शेयर करें:

शिमला। हिमाचल प्रदेश में सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे बेरोजगार युवाओं के लिए राहत भरी खबर है। हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने 200 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है। लोक सेवा आयोग ने इसके लिए युवाओं से आवेदन मांगे हैं। ऐसे में सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे युवा जल्द से जल्द आयोग की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन करें, ताकि सरकारी नौकरी का यह मौका छूट ना जाए। यह भी पढ़ें : हिमाचल: जज्बे के आगे गरीबी हारी, भाई-बहन दोनों बने अंग्रेजी के प्रवक्ता बता दें कि हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग स्वास्थ्य विभाग में 200 पदों पर भर्ती करने जा रहा है। इसकी भर्ती प्रक्रिया को आयोग ने शुरू कर दिया है। यह पद मेडिकल ऑफिसर जनरल विंग के तहत भरे जाएंगे। भर्ती से संबंधित जानकारी हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग की सचिव निवेदिता नेगी ने दी है। भर्ती से संबंधित नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें

किस विभाग में हो रही भर्ती

हिमाचल के स्वास्थ्य विभाग में मेडिकल ऑफिसर जनरल विंग में होगी भर्ती

कितने पदांे पर होगी भर्ती

लोक सेवा आयोग हिमाचल स्वास्थ्य विभाग में 200 पदों पर भर्ती करने जा रहा है। यह भी पढ़ें : हिमाचल की 153 मिनी आंगनबाड़ी हुई अपग्रेड, अब होगी वर्कर और हेल्पर की भर्ती

कब तक करें आवेदन

इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है, जो कि 31 दिसंबर 2024 तक चलेगी। उम्मीदवारों को सिर्फ ऑनलाइन आवेदन ही करना होगा। किसी भी तरह का ऑफलाइन आवेदन मान्य नहीं होगा। यह भी पढ़ें : हिमाचल : आज घर पहुंचेगी नवल की पार्थिव देह, सियाचिन में हुए थे शहीद

कितना मिलेगा वेतन

आयोग की जारी अधिसूचना के अनुसार चयनित उम्मीदवारों को सरकार की तरफ से पे बैंड लेवल 18 के तहत 56100 से 177500 तक वेतन मिलेगा। यह भी पढ़ें : हिमाचल में सरकारी नौकरी का मौका, हाईकोर्ट में भरे जाए 187 पद; जानें डिटेल

भर्ती को लेकर जरूरी योग्यता और फीस

भर्ती से संबंधित सभी प्रकार की जरूरी योग्यता और फीस से संबंधित जानकारी के लिए लोक सेवा आयोग द्वारा जारी किए गए विज्ञापन पर मिलेगी। आयोग जल्द ही इस विज्ञापन को अपनी वेबसाइट पर अपलोड करेगा।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख