शिमला। हिमाचल प्रदेश में मानसून के दस्तक देने से ठीक पहले मौसम विभाग ने चार दिनों के लिए मौसम खराब रहने को लेकर येलो अलर्ट जारी कर दिया है। मौसम विभाग की तरफ से 28 और 29 जून को हिमाचल प्रदेश के अधिकतर इलाकों में भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है।
जानें आपके जिले में कब से बिगड़ेगा मौसम
मौसम विभाग के अनुसार चंबा, कुल्लू, मंडी, सिरमौर, शिमला, सोलन, लाहौल स्पीति और किन्नौर जिले के मध्य और उच्च पर्वतीय इलाकों में बुधवार से ही मौसम खराब हो जाएगा। इसके अलावा ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर और कांगड़ा के मैदानी इलाकों में गुरुवार से 1 जुलाई तक मौसम खराब बना रहने वाला है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में मिलेगी एक दिन की स्पेशल छुट्टी, सैलरी भी नहीं कटेगी- जानें कब और क्यों
इस दौरान 28 और 29 जून को अलर्ट किए गए इलाकों में भारी बारिश के साथ-साथ तेज आंधी तूफान चलने की भी संभावना जताई गई है। इसी दौरान हिमाचल प्रदेश में मानसून की एंट्री भी हो जाएगी।
अगले 24 घंटे कुछ ऐसा रहेगा मौसम का हाल
मौसम विभाग की तरफ से साझा की गई जानकारी के अनुसार दक्षिण पश्चिम मानसून आज यानी मंगलवार को पहुंच चुका है इसके बाद अब तीन से चार दिनों के भीतर या हिमाचल प्रदेश में भी इंटर कर जाएगा। मौसम विभाग द्वारा बताया गया है कि पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के कारण अगले 24 घंटे में प्रदेश के कुछ स्थानों पर हल्की बारिश दर्ज की जा सकती है।
यह भी पढ़ें : कर्ज का दर्द: CM बोले- OPS-एरियर के लिए पैसा नहीं बचा, लोन लेना पड़ रहा!
मानसून की दस्तक से मिलेगी गर्मी से राहत
फिलहाल हिमाचल में प्री मानसून अपना कोई खास असर नहीं दिखा सका है इस कारण से गर्मी और उमस के मारे लोगों का हाल बेहाल हो रखा है। ऐसे में लोगों को उम्मीद है कि 28 तारीख को आ रहा मानसून उनके लिए राहत की सौगात लेकर आएगा जिससे कि प्रदेश के न्यूनतम और अधिकतम तापमान में भी गिरावट दर्ज की जा सकती है।