शिमला। आज के दौर में हर अभिभावक अपने बच्चों को निजी स्कूलों में पढ़ा रहा है। अभिभावकों की मानें तो निजी स्कूलों में सरकारी स्कूलों से ज्यादा अच्छी पढ़ाई होती है। निजी स्कूलों के बच्चे छोटी उम्र में ही फर्राटेदार अंग्रेजी बोलने लगते है।
सरकारी अधिकारी तो अपने बच्चों को निजी स्कूलों में पढ़ाते ही हैं, निर्धन परिवार भी इसी प्रयास में रहते हैं कि उनका बच्चा निजी स्कूल में पढ़े। लेकिन इन सब धारणाओं को गलत साबित करते हुए हिमाचल के एक एचपीएस अधिकारी अपनी बच्ची को सरकारी स्कूल में पढ़ा रहे हैं।
शिमला में बतौर डीएसपी तैनात हैं अमित कुमार
यह एचपीएस अधिकारी हिमाचल पुलिस में बतौर डीएसपी शिमला में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। एचपीएस अधिकारी और शिमला जिला मुख्यालय में बतौर डीएसपी कार्यरत अमित ठाकुर ने सभी अधिकारियों के लिए एक मिसाल पेश की है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: CRPF जवान को दिखा दी किसी और की जमीन, ठग लिए 20 लाख रुपए
अमित अपनी बेटी को शिमला के एक सरकारी स्कूल में पढ़ा रहे हैं। उनकी बेटी पांचवी कक्षा की छात्रा है और इस समय वह राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पोर्टमोर में पढ़ रही है।
2012 बैच के एचपीएस अधिकारी हैं अमित
बता दें कि अमित ठाकुर एक साधारण परिवार से संबंध रखते हैं। उनकी खुद की पढ़ाई भी एक सरकारी स्कूल से हुई है। वह 2012 बैच के एचपीएस अधिकारी हैं और मौजूदा समय में शिमला जिला मुख्यालय में बतौर डीएसपी कार्यरत हैं।
यह भी पढ़ें: मुकेश का तंज: जो जयराम खुद नहीं बोल पाते, वो कंगना रनौत से बुलवाते हैं
5वीं कक्षा में दाखिल करवाई बेटी
अमित ने अपनी बेटी उर्वी ठाकुर का दाखिला शिमला के सरकारी स्कूल में करवाया है। उर्वी पांचवी कक्षा की छात्रा है और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पोर्टमोर से शिक्षा ग्रहण कर रही है। उर्वी ठाकुर सरकारी स्कूल से शिक्षा ग्रहण कर पिता की तरह ही बनाना चाहती है।
यह भी पढ़ें: मां-बाप से छिन गया 16 साल का बेटा, भंडारा खाने गया था नदी में डूबा
सरकारी स्कूल के शिक्षक ज्यादा शिक्षित
अमित ठाकुर का कहना है कि सरकारी स्कूलों में निजी स्कूलों से अच्छी पढ़ाई होती है। सरकारी स्कूलों के शिक्षक ज्यादा काबिलियत रखते हैं।
यह भी पढ़ें: कल हिमाचल आएंगे PM मोदी: तैयारी पूरी, राहुल का दौरा इस दिन
यह धारणा बहुत ही गलत है कि सरकारी स्कूल से पढ़ने वाले बच्चे आगे चलकर बड़े बड़े मुकाम हासिल नहीं कर सकते। सरकारी स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता अच्छी होती है और बच्चे सरकारी स्कूलों से पढ़ कर भी आगे बढ़ सकते हैं।