#यूटिलिटी

December 21, 2024

हिमाचल: बर्फबारी का इंतजार खत्म- इस दिन गिरेगी स्नो, किसान-बागवानों को मिलेगी राहत

शेयर करें:

शिमला। हिमाचल प्रदेश में दिसंबर के आखिरी सप्ताह में बर्फबारी की संभावना जताई जा रही है। मौसम विभाग ने 23 दिसंबर से पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने का अनुमान व्यक्त किया है, जिसके प्रभाव से प्रदेश में तापमान में गिरावट होगी।

27-28 दिसंबर को होगी बर्फबारी

मौसम विभाग के अनुसार, 26 दिसंबर की रात से मौसम में बदलाव आएगा और 27-28 दिसंबर को प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी देखने को मिलेगी जबकि मैदानी इलाकों में बारिश की संभावना है। विभाग के मुताबिक, 23 दिसंबर से तापमान में तीन से चार डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आ सकती है। जिसके कारण बर्फबारी के लिए अनुकूल वातावरण बना सकती है। यह भी पढ़ें : हिमाचल: 2 दिन से घर नहीं लौटा था शख्स, खाई में गिरी थी कार- नहीं बच पाया इस बदलाव के कारण प्रदेश के विभिन्न इलाकों में शीतलहर का असर देखने को मिल रहा है। विशेषकर ऊना, बिलासपुर, मंडी और हमीरपुर के कुछ हिस्सों में शीतलहर का प्रभाव बना हुआ है, जबकि कांगड़ा और चंबा जिलों के कुछ हिस्सों में मध्य रात्रि के दौरान हल्की बारिश की संभावना है।

तापमान में भारी गिरावट

बता दें कि पिछले 24 घंटों के दौरान हिमाचल प्रदेश में न्यूनतम तापमान में दो से ढाई डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है। राज्य के नौ स्थानों पर तापमान माइनस में चला गया, जो इस सीजन की सबसे बड़ी गिरावट है। ताबो में तापमान माइनस 11.3 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया, जो यहां का अब तक का सबसे कम तापमान है। शिमला में भी अढ़ाई डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई। यह भी पढ़ें : हिमाचल में विदेशी करेंसी लेकर आया था पंजाबी युवक- कीमत 51 लाख, पुलिस ने धरा

कहां कितना तापमान

ताबो -11.3, कुकुमसेरी -6.6, समधो -6.4, कल्पा -3.5, सियोबाग -1.2, मनाली -1.1, भुंतर -1.0, रिकांगपिओ -0.9, बजौरा -0.5, भरमौर 0.5, ऊना 0.7, कुफरी 1.9, सुंदरनगर 1.6, पालमपुर 2.0, चंबा 2.4, बरठीं 2.4, शिमला 2.5, हमीरपुर 2.7, मंडी 3.2, धौलाकुआं 3.8, सराहन 4.3, कांगड़ा 4.4, बिलासपुर 4.4, धर्मशाला 5.5, नाहन 6.1, पांवटा साहिब 7.0 डिग्री सेल्सियस। प्रदेश में सर्दी का असर बढ़ने से लोग ठंड से जूझ रहे हैं और आगामी बर्फबारी की उम्मीद से पर्यटक भी उत्तरी इलाकों की ओर रुख कर रहे हैं।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख