#यूटिलिटी

October 6, 2024

हिमाचल में तेज हवाओं के साथ हुई बारिश- जानें आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम

शेयर करें:

शिमला। हिमाचल प्रदेश में रात के समय अचानक मौसम ने करवट बदली है। बता दें कि आधी रात को प्रदेश के कई भागों में अचानक मौसम बदल गया। कई जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश भी देखने को मिली। बता दें कि प्रदेश में रात 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं।

मौसम में आया बदलाव

बता दें कि कई दिनों से प्रदेश में मौसम सुहावना बना हुआ था। लेकिन, शाम के समय कई जिलों में बादल उमड़ने लगे। जिसके चलते कई जिलों के तापमान में गिरावट दर्ज की गई। वहीं, बारिश की बूदें भी पड़ती दिखी। बता दें कि ऊपरी पहाड़ियों में हल्का हिमपात भी दर्ज किया गया है। यह भी पढ़ें : हिमाचल : पहले दोनों दोस्तों ने साथ में पी शराब, फिर एक ने ली दूसरे की जा*न

दो दिन मौसम साफ

देश में साफ मौसम के बीच शनिवार को धर्मशाला में हल्की बूंदाबांदी हुई जबकि पिछली रात मनाली में भी हल्की फुहारें पड़ीं। मौसम विभाग के अनुसार, आगामी रविवार और सोमवार को पूरे प्रदेश में मौसम साफ और शुष्क रहने की संभावना है। यह भी पढ़ें : शिमला की संजौली मस्जिद पर आया बड़ा फैसला, तीन मंजिलों को तोड़ने के आदेश

मंगलवार से फिर बारिश का दौर

हालांकि, मंगलवार को मध्य पर्वतीय क्षेत्रों में हल्की वर्षा होने की संभावना है, जबकि बुधवार और गुरुवार को उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में भी कहीं-कहीं वर्षा हो सकती है। 11 अक्टूबर को अन्य स्थानों पर मौसम फिर से साफ रहने की उम्मीद है। यह भी पढ़ें : अनुराग ने पूछा: टॉयलेट टैक्स की नौबत क्यों आई ? हिमाचल की हर तरफ हो रही जगहंसाई

तापमान में गिरावट

मौसम के आंकड़ों के अनुसार, ऊना में अधिकतम तापमान 35.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि राजधानी शिमला में अधिकतम तापमान 24.8 डिग्री सेल्सियस रहा। कुकुमसेरी में न्यूनतम तापमान 5.4 डिग्री सेल्सियस रहा, जो ठंडी रातों का संकेत है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख