शिमला। हिमाचल प्रदेश के युवा अगर शिक्षक बनने का सपना देख रहे हैं तो उनके लिए एक खुशखबरी है। हिमाचल प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा यानी HP TET 2024 के नवंबर सत्र के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 28 सितंबर यानी पिछले कल से शुरू हो गई है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.hpbose.org पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
उम्मीदवारों को ध्यान देना होगा कि उन्हें केवल एक ही विषय के लिए आवेदन करने की अनुमति है। यदि कोई अभ्यर्थी एक ही विषय के लिए एक से अधिक आवेदन करता है, तो उनका आवेदन अस्वीकार कर दिया जाएगा।
पंजीकरण के लिए महत्वपूर्ण तिथियाँ
- बिना लेट फीस आवेदन की आखिरी तारीख: 18 अक्टूबर
- लेट फीस के साथ आवेदन: 19 से 21 अक्टूबर (600 रुपये अतिरिक्त शुल्क)
यह भी पढ़ें: हिमाचल: 50 साल बाद चूड़धार में होगा शांद महायज्ञ, 5 क्विंटल फूल से सजेगा मंदिर
परीक्षा की तिथि और एडमिट कार्ड
हिमाचल प्रदेश टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (HP TET 2024) 15, 17, 24 और 26 नवंबर 2024 को आयोजित किया जाएगा। परीक्षा में बैठने वाले सभी उम्मीदवारों को ध्यान रखना होगा कि उनका एडमिट कार्ड परीक्षा से चार दिन पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा।
परीक्षा पैटर्न और संरचना
HP TET 2024 परीक्षा का आयोजन ऑफलाइन होगा और इसमें दो पेपर होंगे। प्रत्येक पेपर में 150 मल्टीपल चॉइस प्रश्न होंगे।
- बाल विकास और शिक्षाशास्त्र
- भाषा 1
- भाषा 2
- पर्यावरण विज्ञान
- गणित
सभी सही उत्तर के लिए 1 अंक मिलेगा, जबकि गलत उत्तर पर कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी, जिससे अभ्यर्थियों को अपने ज्ञान को प्रदर्शित करने का पूरा मौका मिलेगा।
आवेदन के लिए योग्यता
प्राइमरी टीचर के लिेए
- सीनियर सेकेंडरी में न्यूनतम 50% अंकों के साथ
- प्रारंभिक शिक्षा में डिप्लोमा या चार वर्षीय बीएलएड डिग्री।
अपर प्राइमरी टीचर के लिए:
स्नातक की डिग्री और 1 वर्षीय बैचलर ऑफ एजुकेशन (B.Ed) या एनसीटीई मानकों के अनुसार अन्य योग्यता।
यह भी पढ़ें: हिमाचल पुलिस की दबिश: नशे के सौदागरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, तीन गिरफ्तार
आवेदन शुल्क
- सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए: ₹1200
- SC/ST/OBC/PH श्रेणियों के उम्मीदवारों के लिए: ₹800
- शुल्क का भुगतान क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, यूपीआई या नेट बैंकिंग के माध्यम से ऑनलाइन किया जा सकता है।