#यूटिलिटी

September 29, 2024

अक्टूबर में दस्तक देंगे ये 5 अहम बदलाव, क्या आपकी जेब है तैयार?

शेयर करें:

शिमला। सितंबर का महीना खत्म हो रहा है और 1 अक्टूबर से देश में कई महत्वपूर्ण बदलाव होने जा रहे हैं, जो आपके रोजमर्रा के जीवन को सीधे प्रभावित करेंगे। इन बदलावों में एलपीजी सिलेंडर की कीमत, क्रेडिट कार्ड नियम और सुकन्या समृद्धि योजना के नए नियम शामिल हैं। आइए जानते हैं इन बदलावों के बारे में विस्तार से।

एलपीजी सिलेंडर की कीमत

हर महीने की पहली तारीख को ऑयल मार्केटिंग कंपनियां एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में बदलाव करती हैं। 1 अक्टूबर 2024 को भी नए दाम जारी किए जा सकते हैं। पिछले महीने, दिल्ली में 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत 1652.50 रुपये से बढ़कर 1691.50 रुपये हो गई थी। इस बार, दिवाली से पहले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में कटौती की उम्मीद की जा रही है। वहीं, हिमाचल में भी इसमें बदलाव देखने को मिल सकता है।
यह भी पढ़ें:  दिवंगत वीरभद्र सिंह की प्रतिमा के लिए आखिर मिल ही गई जगह- जानें कहां लगेगी

एटीएफ और सीएनजी-पीएनजी रेट

एलपीजी सिलेंडर की कीमतों के साथ ही एयर टर्बाइन फ्यूल (ATF) और सीएनजी-पीएनजी के दाम भी 1 अक्टूबर को संशोधित किए जा सकते हैं। सितंबर में एटीएफ की कीमतों में कमी आई थी, और अब नए दामों का इंतजार है।

HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड

एचडीएफसी बैंक ने कुछ क्रेडिट कार्ड्स के लिए लॉयल्टी प्रोग्राम में बदलाव किया है, जो 1 अक्टूबर 2024 से लागू होगा। अब स्मार्टबाय प्लेटफॉर्म पर एप्पल प्रोडक्ट के लिए रिवार्ड पॉइंट के रिडेम्पशन को हर कैलेंडर तिमाही में एक प्रोडक्ट तक सीमित किया गया है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में धार्मिक गरमाहट: हिंदू संगठनों का गरम विरोध, प्रशासन भी अलर्ट पर

सुकन्या समृद्धि योजना में बदलाव

सुकन्या समृद्धि योजना के तहत केवल कानूनी अभिभावक ही अकाउंट संचालित कर सकेंगे। यदि किसी बेटी का अकाउंट कानूनी अभिभावक के बिना खोला गया है तो उसे ट्रांसफर करना होगा, नहीं तो वह बंद किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में उबाल: मस्जिद विवाद पर बोले राज्यपाल – कानून हाथ में ना लें

PPF खाते से जुड़े नए नियम

1 अक्टूबर 2024 से PPF खाते में तीन महत्वपूर्ण बदलाव होंगे। इनमें एक से अधिक खाते रखने वालों पर कार्रवाई, अनियमित खातों पर पोस्ट ऑफिस बचत खाते का ब्याज देना और मैच्योरिटी पीरियड की गणना शामिल है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख