शिमला। हिमाचल प्रदेश में पिछले माह सैलरी और पेंशन को लेकर मचे बवाल के बाद सरकार ने सैलरी 1 तारीख को ही देने का निर्णय लिया है। इस बार प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों को वेतन के लिए 5 तारीख का इंतजार नहीं करना पड़ेगा। कर्मचारियों के खाते में आज, यानी एक अक्टूबर को सितंबर महीने का वेतन जमा होगा।
आज आएगी सैलरी, पेंशनर्स को करना होगा इंतजार
पिछले महीने एक तारीख को वेतन न मिलने पर सुक्खू सरकार को आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था। हालांकि, पेंशनर्स को अपनी पेंशन के लिए अभी और इंतजार करना होगा। सरकार ने निर्णय लिया है कि पेंशन का भुगतान 9 अक्टूबर, 2024 को किया जाएगा। वित्त विभाग ने सरकारी कोषागार में होने वाले 'फ्लो ऑफ मनी' की समीक्षा के बाद यह फैसला लिया है।
यह भी पढ़ें : कमरे में अकेला सोया था हर्ष, सुबह दरवाजे खोलते ही मची चीख-पुकार
सितंबर में सैलरी और पेंशन का लेट भुगतान
पिछले महीने हिमाचल प्रदेश के कर्मचारियों को 5 सितंबर को और पेंशनर्स को 10 सितंबर को पेंशन का भुगतान किया गया था। सरकार का तर्क था कि वित्तीय संसाधनों का सही तरीके से उपयोग सुनिश्चित करने के लिए यह निर्णय लिया गया था।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : फर्जी व्हाट्सऐप ग्रुप और ऐप ने किया शिकार, लगी 20 लाख की चपत
लोन से हो रहा सैलरी का भुगतान
बता दें कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि वेतन और पेंशन की अदायगी के लिए सरकार के पास पर्याप्त धनराशि नहीं होने के कारण लोन लेना पड़ता है। उन्होंने बताया कि महीने के शुरुआत में लोन लेने पर ब्याज के रूप में 2.80 करोड़ रुपए का बोझ पड़ता है। इसलिए, वेतन का भुगतान 5 तारीख को किया जाता है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : घास काटने पर हुआ विवाद- मां और बेटे ने शख्स पर किए कई वार
समय से आ रही इस बार की सैलरी
सीएम ने विधानसभा के मानसून सत्र में स्पष्ट किया था कि सितंबर महीने के वेतन के लिए वित्तीय स्थिति का आकलन करने के बाद 28 या 29 सितंबर को इस पर निर्णय लिया जाएगा, क्योंकि कई कर्मचारी ऐसे हैं जिन्होंने बैंकों से ऋण लिया है और उनकी मासिक किश्तें पहली तारीख को देनी होती हैं। इसी बीच हिमाचल सरकार के खिलाफ में कर्मचारी और पेंशनर उतर आए। जिसके बाद इस महीने सैलरी समय से आ रही है।