शिमला। हिमाचल प्रदेश की जीवनरेखा के नाम से प्रसिद्ध HRTC अब नए फीचर के साथ यात्रियों को बढ़िया सुविधा देने की तैयारी में है। इस नए फीचस के साथ ही यात्रियों को तत्काल टिकट मिलना चालू हो जाएगा। इससे आम लोगों को सफर करने में आसानी होगी।
यह भी पढ़ें: 7 साल की सरगुन ने बनाया रिकॉर्ड, 1 मिनट में 150 राजधानियों के बताए नाम
बता दें कि, पहले HRTC प्रबंधन की ओर से बस चलने से 4 घंटे पहले टिकट बंद कर दी जाती थी। जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। वहीं, लंबे रूट के बसों में स्टेशन पर उतरने वालों का डेटा भी नहीं रहता था। यदि किसी यात्री को आपातकाल में HRTC बस में सफर करना हो और सीट रिक्त न हो तो, सफर के लिए अन्य विकल्प तलाशने पड़ते हैं।
बस में रहते हुए भी कर सकते हैं सीट बुक
मगर अब नए फीचर जुड़ने से यात्री जान पाएंगे कि HRTC बस में इस नंबर की सीट यहां खाली हो रही है, उस दौरान वह अपनी सुविधा के मुताबिक उसी समय टिकट को ऑनलाइन बुक कर सकता है। अगले स्टेशन पर वह उस बस में बैठ सकता है।
तत्काल टिकट की सुविधा
HRTC बस बुकिंग एप में एक नया फीचर जोड़ने की तैयारी HRTC प्रबंधन की ओर से की जा रही है। फीचर जुड़ने से यात्रा करने के लिए ऑनलाइन चार घंटे पहले सीट बुक करवाने की अनिवार्यता समाप्त होगी। वर्तमान में HRTC बसों में यात्रा करने के लिए यात्रियों को तत्काल टिकट, HRTC बस अड्डा और ऑनलाइन माध्यम से टिकट उपलब्ध करवाता है।
यह भी पढ़ें : संजौली में पत्थरबाजी करने वाले 70 लोगों की पहचान, अब होंगी गिरफ्तारियां
बस में यात्रा के लिए ऑनलाइन माध्यम से टिकट लेने के लिए चार घंटे पहले आवेदन करना पड़ता है। यदि किसी यात्री को आपातकाल में HRTC बस में सफर करना हो और सीट खाली न हो तो, सफर के लिए प्राइवेट बसों का इंतजार करना होता है।
यात्री को ट्रेन जैसी सुविधा
बता दें कि तत्काल टिकट की सुविधा भारतीय रेलवे में यात्रियों को मिल जाती है। इसी के मध्यनजर हिमाचल प्रदेश में भी HRTC ने ये नई पहल शुरू की है। अपनी सुविधा के मुताबिक अब अगले स्टेशन के लिए भी यात्री टिकट बुक कर पाएगा।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : ज्यादा पैसा कमाने के चक्कर में फंसा डॉक्टर, लगा 71 लाख का चूना
क्या कहता है प्रबंधन
हिमाचल पथ परिवहन निगम के प्रबंधक का कहना है कि जिस एप के माध्यम से यात्री ऑनलाइन टिकट बुक करते हैं, उसमें नया फीचर जुड़ेगा। जिससे लोगों को आसानी से टिकट बुक हो जाएगी और चलती बस में कितनी और कौन सी सीट खाली है इसकी जानकारी भी प्राप्त होगी। सीट खाली होने पर तभी ऑनलाइन टिकट को बुक कर सकेंगे। जिससे आम आदमी की परेशानी का हल हो जाएगा।