कांगड़ा हिमाचल प्रदेश परिवहन निगम की पंजाब रोडवेज में चलने वाली बसों का किराया बढ़ा दिया है। हाल ही में पंजाब रोडवेज ने साधारण बसों में किराए में बढ़ोतरी की थी। जिसके बाद अब अब HRTC बसों में पंजाब होकर दिल्ली और अन्य जगहों पर जाने यात्रियों को बस में अधिक किराया चुकाना होगा।
चुकाना होगा अधिक किराया
बता दें कि पंजाब रोडवेज ने साधारण बसों में किराए में 23 पैसे की बढ़ोतरी कर इसे 1.45 पैसे प्रति किलोमीटर कर दिया था। वहीं, अब हिमाचल परिवहन निगमों की बसों में यात्रियों को 1855 रुपये किराये का भुगतान करना होगा।
यह भी पढ़ें: स्कूल से लौट रही थी तीसरी क्लास की बच्ची, रास्ते में हुई घिनौनी हरकत- हालत गंभीर
धर्मशाला से हरिद्वार रूट पर जाने वाली बसों में 1855 रुपये किराये का भुगतान करना होगा। हरिद्वार रूट पर 67 रुपए अधिक किराया यात्रियों को चुकाना होगा।
दिल्ली के लिए चुकाना होगा इतना अधिक किराया
वहीं, धर्मशाला से दिल्ली रूट पर 79 रुपए अधिक चुकाने पड़ेंगे। एसी हिमधारा बसों में 1.46 रुपए की बजाय 1.74 रूपये प्रति किलोमीटर के लिए जाएंगे। इसी तरह वोल्वो बसों में पहले 2.44 रुपए प्रति किलोमीटर के हिसाब से लिया जाता था,लेकिन अब वो बढ़कर 2.90 रुपए प्रतिकिलोमीटर हो गया है।
यह भी पढ़ें: अवैध मस्जिद निर्माण को खिलाफ प्रदर्शन आज, चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात
धर्मशाला रूट पर बढ़ा किराया
हिमाचल पथ परिवहन निगम के डीएम धर्मशाला पंकज चड्डा ने जानकारी देते हुए बताया है कि पंजाब में बस किराए में बढ़ोतरी का असर अब एचआरटीसी की बसों में भी देखने को मिलेगा।
राज्य के हिसाब से दरें तय होगी। अपने राज्य में आते ही दरें कम हो जाएगी। वहीं, उन्होंने बताया है कि परिवहन निगम की बसें पंजाब में जितना प्रति किलोमीटर चलेंगी उसी हिसाब से यात्रियों से किराया वसूल किया जाएगा।