शिमला। हिमाचल प्रदेश के राशनकार्ड धारकों को दिवाली के बाद डिपुओं में चीनी का अतिरिक्त कोटा मिलने जा रहा है। सरकार ने दिवाली के अवसर पर प्रति राशनकार्ड 500 ग्राम अतिरिक्त चीनी या प्रति व्यक्ति 100 ग्राम चीनी देने का निर्णय लिया है। खाद्य नागरिक एवं उपभोक्ता मामले विभाग ने इस फेस्टिवल कोटा को लागू करने के लिए फाइल सरकार को भेज दी है और विभाग को उम्मीद है कि मंजूरी जल्द ही मिल जाएगी।
राज्य में 19.5 लाख राशनकार्ड धारक
बता दें कि राज्य में लगभग 19.5 लाख राशनकार्ड धारक परिवार हैं, जिन्हें डिपुओं में सब्सिडी पर सस्ता राशन उपलब्ध कराया जा रहा है। वर्तमान में उपभोक्ताओं को तीन प्रकार की दालें (मलका, माश और दाल चना), दो लीटर तेल, एक पैकेट नमक और 500 ग्राम चीनी दी जा रही है। आटा और चावल की आपूर्ति केंद्र सरकार द्वारा की जा रही है।
यह भी पढ़ें : CM सुक्खू की खास दिवाली- अनाथ बच्चों से की मुलाकात, तोहफे भी बांटे
दिवाली के बाद मिलेगी चीनी
उधर, खाद्य नागरिक एवं उपभोक्ता मामले विभाग के निदेशक राम कुमार गौतम ने बताया कि अतिरिक्त चीनी का वितरण दिवाली के बाद होगा और इससे उपभोक्ताओं को सस्ती दर पर राशन के साथ अतिरिक्त चीनी प्राप्त होगी। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार से मंजूरी मिलना बाकी है, लेकिन उम्मीद है कि यह प्रक्रिया जल्दी पूरी हो जाएगी।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : BJP अध्यक्ष की रेस में आगे है ये 3 तीन- जानिए किसे सिर सज सकता है ताज
लोगों को मिलेगी थोड़ी राहत
बता दें कि दिवाली के इस विशेष अवसर पर अतिरिक्त चीनी का कोटा राज्य सरकार की सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का एक हिस्सा है, जो जरूरतमंदों को लाभ पहुंचाने का प्रयास करती है। इस योजना से न केवल उपभोक्ताओं को आर्थिक राहत मिलेगी, बल्कि इससे त्योहारों का माहौल भी और आनंदित होगा।