शिमला। हिमाचल प्रदेश सरकार ने हिमाचल प्रदेश रोड ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (HRTC) को 300 इलेक्ट्रिक बसों की खरीद के लिए मंजूरी दे दी है। 300 ई-बसों की खरीद के बाद ये बसें स्थानीय और लंबी दूरी के रूटों पर चलेंगी, जिससे यात्रा की सुविधा में सुधार होगा।
500 किलोमीटर तक चलेगी बस
इन ई-बसों की खासियत है कि एक बार चार्ज करने के बाद ये 200 से 250 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती हैं।एचआरटीसी के निदेशक मंडल द्वारा स्वीकृति मिलने के बाद, प्रदेश सरकार ने ई-बसों की खरीद को हरी झंडी दे दी है। अब निगम की व्हीकल परचेज कमेटी बसों की स्पेसिफिकेशन तय करने में जुटी हुई है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : 16 साल लड़ी हक की लड़ाई, अब लेफ्टिनेंट कर्नल बने रघुवीर
सवा करोड़ की एक बस
जानकारी सामने आई है कि एक बस की अनुमानित कीमत लगभग सवा करोड़ रुपये है। निगम की योजना है कि प्रदेश के शहरों में स्थानीय रूटों के लिए टाइप-1 इलेक्ट्रिक बसें खरीदी जाएं। वर्तमान में शिमला, धर्मशाला जैसे अन्य जिलों में टाइप-1 बसें पहले से चल रही हैं। वहीं, लंबी दूरी के रूटों के लिए टाइप-3 इलेक्ट्रिक बसें खरीदने का प्रस्ताव है, जिन्हें चंडीगढ़, दिल्ली, अंबाला सहित अन्य स्थानों पर संचालित करने की योजना है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : घर के बाहर खेल रही मासूम को HRTC बस ने रौंदा, मची चीख-पुकार
पहले चरण में खरीदी जाएगी 100 बसें
ई-बसों की खरीद चरणबद्ध तरीके से की जाएगी। पहले चरण में 100 बसें खरीदी जाएंगी। इसके साथ ही, बसों के लिए चार्जिंग नेटवर्क भी विकसित किया जाएगा। केंद्र और राज्य सरकार की स्क्रैप नीति के तहत, 15 साल की उम्र पूरी होने वाली बसों को नई इलेक्ट्रिक बसों से बदला जाएगा।
बसों की क्षमता
- टाइप-1 इलेक्ट्रिक बस: इस बस में एक बार चार्ज करने पर 100किलोमीटर तक का सफर किया जा सकेगा
- टाइप-3 इलेक्ट्रिक बस: एक बार चार्ज करने पर 200 से 250 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है और चार्जिंग में भी कम समय लेगी।
यह भी पढ़ें : हिमाचल में स्क्रब टाइफस ने छीनी दो जिंदगियां, अलर्ट हुआ स्वास्थ्य महकमा
जल्द होगी खरीद
वहीं, जानकारी देते हुए रोहनचंद ठाकुर, प्रबंध निदेशक, एचआरटीसी ने बताया कि प्रदेश सरकार की ओर से 300 ई-बसों की खरीद को मंजूरी मिलने के बाद खरीद प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। टाइप-1 और टाइप-3 श्रेणी की ई-बसें खरीदने का फैसला लिया गया है। परचेज कमेटी बसों की स्पेसिफिकेशन तय कर रही है।