#यूटिलिटी

October 19, 2024

हिमाचल : दिवाली पर नहीं होगी घर जाने की दिक्कत, HRTC चलाएगा स्पेशल बसें

शेयर करें:

शिमला। हिमाचल रोड ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (HRTC) त्योहारी सीजन के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए 29 और 30 अक्तूबर को दिल्ली और चंडीगढ़ से 120 अतिरिक्त बसों का संचालन करेगा। बता दें कि ये बसें प्रदेश के विभिन्न जिलों के लिए चलाई जाएंगी। दिवाली के अगले दिन ये बसें फिर से दिल्ली और चंडीगढ़ के लिए रवाना होंगी।

ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा

बता दें कि इस बार यात्रियों के लिए विशेष सुविधा के तहत इन अतिरिक्त बसों में सीटों की बुकिंग ऑनलाइन की जा सकेगी। किस रूट पर कितनी बजे कौन सी अतिरिक्त बस रवाना होगी, इसकी जानकारी निगम के कंट्रोल रूम पर उपलब्ध होगी,यात्री इसकी जानकारी अपने नजदीकी बस स्टॉप से ले पाएंगे। यह भी पढ़ें: दे*ह व्यापार के नाम पर लूटती थी युवतियां, फोटो खींच करती थी ब्लैकमेल; चार अरेस्ट

परिवहन निगम ने की तैयारियां

त्योहारी सीजन के मद्देनजर लोगों को बेहतर परिवहन सुविधा प्रदान करने के लिए एचआरटीसी ने खास तैयारियाँ की हैं। निगम के सभी मंडलों को अतिरिक्त बसों के संचालन की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं। विशेष रूप से दिल्ली से शिमला समेत अन्य क्षेत्रों के लिए अतिरिक्त वोल्वो बसों का भी चलाई जानी है। यह भी पढ़ें: हिमाचल: खाई में जा गिरा टिप्पर, एक शख्स स्वर्ग सिधारा; दो पहुंचे अस्पताल

ऐसे करें बुकिंग

यात्री एचआरटीसी की वेबसाइट पर जाकर अतिरिक्त बसों की टाइमिंग और सीट बुकिंग की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। इसके अलावा, निगम के हेल्पलाइन नंबर 1100 के साथ-साथ शिमला कंट्रोल रूम (0177-2656326), चंडीगढ़ (91-172-2668943) और दिल्ली (011-23868694, 23863473, 23329122) पर भी संपर्क कर सकते हैं। यह भी पढ़ें: हिमाचल: खाई में जा गिरा टिप्पर, एक शख्स स्वर्ग सिधारा; दो पहुंचे अस्पताल

दिवाली पर घर जा सके लोग

वहीं, HRTC के प्रबंध निदेशक रोहन चंद ठाकुर का कहना है कि दिवाली जैसे त्योहारी सीजन में लोग अपने घरों तक आसानी से पहुंचे इसके लिए निगम द्वारा ये तैयारियां की जा रही है। अतिरिक्त बसों के संचालन से बसों में अधिक भीड़ देखने को नहीं मिलेगी और दूर-दराज के लोग आरामदायक सफर का आनंद ले पाएंगे। उन्होंने बताया कि यात्रियों को ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा मिलेगी, जिससे यात्रा को और भी सरल बनाया जा सके।"

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

 
ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख