कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा के धर्मशाला में स्थित सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ हिमाचल प्रदेश में शोध परीक्षा के आवेदन खुल चुके हैं। बता दें कि केंद्रीय विश्वविद्यालय धर्मशाला में अगले महीने 30 विषयों के लिए शोध पात्रता परीक्षा का आयोजन करने जा रहा है।
11 अक्तूबर तक करें आवेदन
जानकारी देते चलें कि पात्र अभ्यर्थियों को 11 अक्तूबर तक ऑनलाइन आवेदन करने का अवसर मिलेगा। परीक्षा का आयोजन 27 अक्टूबर को होगा, जबकि एडमिट कार्ड 22 अक्टूबर से सीयू की वेबसाइट से डाउनलोड किए जा सकेंगे। परिणाम 6 नवंबर को घोषित किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: मंत्री अनिरुद्ध जयराम ठाकुर पर बरसे- “घर में बेले बैठे कोई काम नहीं है”…
क्या है आवेदन प्रक्रिया
वहीं, परीक्षा में भाग लेने के लिए अभ्यर्थियों को स्नातकोत्तर में कम से कम 55 प्रतिशत अंक प्राप्त करने आवश्यक हैं। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग (गैर लाभान्वित) और दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम पात्रता में पांच प्रतिशत अंकों की छूट दी जाएगी।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: 50 साल बाद चूड़धार में होगा शांद महायज्ञ, 5 क्विंटल फूल से सजेगा मंदिर
परीक्षा शुल्क की डिटेल
- सामान्य वर्ग, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी (क्रीमी) के लिए: 500 रुपये
- अन्य पिछड़ा वर्ग (गैर लाभान्वित) के लिए: 400 रुपये
- अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और दिव्यांग वर्ग के लिए: 200 रुपये
यह भी पढ़ें : देश की रक्षा करते शहीद हुआ हिमाचल का जवान- आज घर पहुंचेगी पार्थिव देह
ये ना करें परीक्षा के लिए अप्लाई
यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार प्रो. सुमन शर्मा ने बताया कि जिन अभ्यर्थियों ने यूजीसी, सीएसआईआर, आईसीएआर, डीबीटी, आईसीएमआर, या डीएसटी द्वारा आयोजित जेआरएफ परीक्षा पास की है, उन्हें शोध पात्रता परीक्षा में बैठने की आवश्यकता नहीं है। इसके अलावा, जिन उम्मीदवारों ने एनईटी, एसईटी, या एसएलईटी की परीक्षा पास की है वे भी सीधे सीयू की पीएचडी प्रवेश प्रक्रिया में भाग लेने के योग्य होंगे।
यह भी पढ़ें: 15 महीने में 3 करोड़ का लेनदेन- शशि महात्मा से पुलिस ने उगलवाए कई राज
किन विषय में खुली है सीट
- वाणिज्य
- पर्यटन एवं यात्रा प्रबंधन
- पर्यावरण विज्ञान
- भौतिक विज्ञान
- रसायन विज्ञान
- जीवन विज्ञान
- गणित
- कंप्यूटर साइंस
- हिंदी, संस्कृत, पंजाबी, अंग्रेजी
- पत्रकारिता एवं जनसंचार
- समाजशास्त्र, समाज कार्य, राजनीति विज्ञान
- इतिहास
- शिक्षा, दृश्य कला, योग स्टडीज
अभ्यर्थी अधिक जानकारी के लिए केंद्रीय विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जाकर संपर्क कर सकते हैं।