शिमला। हिमाचल प्रदेश में सीमेंट की कीमतें एक बार फिर बढ़ने जा रही हैं। कंपनियों ने अपने डीलरों को सूचित किया है कि सीमेंट की कीमत 10 रुपए प्रति बैग बढ़ाई जाएगी। यह वृद्धि पहले से ही 25 रुपए की बढ़ोतरी के बाद हो रही है, जिससे उपभोक्ताओं में चिंता और नाराजगी बढ़ रही है।
एक महीने में तीसरी बार बढ़े दाम
जानकारी के लिए बता दें कि पिछले एक महीने में यह तीसरी बार है जब सीमेंट की कीमतों में वृद्धि की जा रही है। 8 सितंबर को 15 रुपए की बढ़ोतरी के बाद, अब 23 सितंबर को फिर से दाम बढ़ने की सूचना आई है।
यह भी पढ़ें : कंगना ने राहुल-प्रियंका पर दिया विवादित बयान: बोली-कांग्रेस को बच्चे पालने का शौक
वर्तमान में सीमेंट का दाम 440 से 545 रुपए प्रति बैग के बीच है, जो इस नई वृद्धि के बाद 450 रुपए तक पहुँच जाएगा।पिछले पांच वर्षों में सीमेंट के दामों में 150 से 220 रुपए प्रति बैग की वृद्धि हो चुकी है, जो कि अत्यधिक चिंता का विषय है।
डीलरों को रेट बढ़ाने की सूचना
बता दें कि सीमेंट कंपनियों ने अपने डीलरों को रेट बढ़ाने से पहले सूचनाएं भेज दी हैं, जिससे यह जाहिर है कि जल्द ही कीमतें बढ़ने वाली हैं। जनवरी में, कंपनियों ने 5 रुपए प्रति बैग की बढ़ोतरी की थी, जो कुछ समय बाद प्रभावी हुई। इसके विपरीत, अप्रैल में सीमेंट की कीमतों में 10 रुपए की कमी भी की गई थी।
यह भी पढ़ें: हिमाचल : निजी बस संचालक की दादागिरी, बीच सड़क में अध्यापिकाओं से की बदतमीजी
पड़ोसी राज्य में सीमेंट की कीमत कम
पड़ोसी राज्यों में सीमेंट की कीमतें अपेक्षाकृत कम हैं, जिससे हिमाचल में सीमेंट की महंगाई जनता को और भी अधिक बेतुकी लग रही है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : शटरिंग करते गिर गया सुरेश, साथियों ने पहुंचाया अस्पताल, नहीं बच पाया
स्थानीय निर्माण व्यवसायियों को इस बढ़ती कीमतों के कारण प्रतिस्पर्धा में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। यदि स्थानीय स्तर पर सीमेंट की कीमतें इतनी अधिक हैं, तो यह सीधे तौर पर निर्माण कार्यों की गति को प्रभावित कर सकती है।